बिहार में कोरोना की रफ्तार मौत का खतरा लेकर आ रही है। एक दिन में कोरोना का मामला रिकार्ड तोड़ रहा है। 14 मार्च को प्रदेश में जितने लोगों की जांच होती थी रविवार को एक दिन में उतने मामले आने लगे हैं। रविवार को डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। पटना का आंकड़ा 1382 पहुंच गया है। पटना के बाद अब भागलपुर, गया, जहानाबाद और मुजफ्फरपुर सबसे सेंसिटिव जिला बन गया है। यहां कोरोना की रफ्तार हर दिन तेजी से बढ़ रही है। भागलपुर में एक ही दिन में रिकार्ड तोड़कर कोरोना 300 के पार पहुंच गया है। 48 घंटे में कोविड-19 मरीजों की संख्या 7200 पार करते हुए 7225 पर पहुंच गया है वहीं 12 मरीजों ने अबतक इलाज के दौरान अपनी जानें गंवाई है। रविवार तक कुल सक्रिय संक्रमितों में करीब 50 फीसदी संक्रमितों की पहचान पिछले 48 घंटे में हुई है।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्या 14,695 पर पहुंच गई है। इनमें 3756 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान रविवार को हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना से 2 लाख 83 हजार 229 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं, वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1610 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
राज्य में चलाए जा रहे कोरोना जांच अभियान के दौरान रविवार को 3756 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके पूर्व गत वर्ष 14 अगस्त को 3911 नए संक्रमितों की पहचान एक दिन में हुई थी। करीब साढ़े सात महीने के बाद फिर अधिकतम संक्रमितों की पहचान की गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1053 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि छह कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 94.24 फीसदी रही। वहीं, राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 14,695 हो गई।
आठ जिलों में कोरोना के सौ से अधिक संक्रमित, पटना में एक हजार से ज्यादा मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना सहित राज्य के आठ जिलों में कोरोना के सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में सर्वाधिक 1382 नए कोरोना संक्रमित मिले। बेगूसराय में 113, भागलपुर में 302, गया में 290, जहानाबाद में 165, मुंगेर में 102, मुजफ्फरपुर में 191 और सीवान में 108 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। शेष जिलों में भी कोरोना के नए संक्रमितों की पहचान की गई।
कोरोना संक्रमित 1610 मरीजों की अब तक इलाज के दौरान मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना से 2 लाख 83 हजार 229 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इनमें से 2 लाख 66 हजार 923 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित 1610 मरीजों की अब तक इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
दो दिनों में 1 लाख 94 हजार 135 सैम्पल की जांच हुई
हालांकि इन दो दिनों में यानी शनिवार और रविवार को राज्य में कुल 1 लाख 95 हजार 135 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। रविवार को 99 हजार 23 सैम्पल और शनिवार को 95 हजार 112 सैम्पल की कोरोना जांच की गई थी।
ऐसे बढ़ रहा है संक्रमण का खतरा
पटना में रविवार को कुल 1382 नए मामले आए हैं। पटना में लगातार खतरा बढ़ रहा है साथ ही सबसे बड़ा खतरा भागलपुर का सामने आया है। यहां एक ही दिन में 302 नए मामले आए हैं। वहीं गया का भी खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रविवार को 24 घंटे में 290 नए मामले आए हैं। जहानाबाद में भी खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां रविवार को एक दिन में 165 नए मामले आए हैं। खतरा मुजफ्फरपुर का भी कम नहीं हो रहा। यहां एक ही दिन में 191 नए मामले आए हैं। तेजी से बढ़ने वालों में मुंगेर आगे आ रहा है। यहां एक दिन में 102 नए मामले सामने आए हैं। सिवान में भी नए मामले 108 पहुंच गए हैं। सहरसा में भी 76 नए मामले आए हैं। पूर्णिया में 79 मामले आए हैं। पूर्वी चंपारण में 52 नए मामले आए हैं। बेगूसराय में भी खतरा काफी तेजी से बढ़ रहा है, यहां एक दिन में 113 नए मामले आए हैं। अरवल में 85 नया मामला आया है।
21 लोग बाहर से लेकर आए कोरोना
बिहार में बाहर से आने वाले 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र से आने वाले लोग शामिल हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। शनिवार से ही प्रदेश में चौकसी बढ़ा दी गई है। संक्रमण को लेकर जांच और कार्रवाई का दौर जारी है। बाहर से आने वालों की पूरी तरह से जांच कराई जाएगी। इसके लिए सरकार ने निर्देश दिया है।