कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत में और भी प्रचंड होती जा रही है। प्रतिदिन सामने आने वाले आंकड़ों के मामले में रविवार को कोरोना संक्रमण ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख से ज्यादा मरीज सामने आए। अब अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश बन गया है, जहां पर कोरोना संक्रमण के एक दिन में एक लाख से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।
इन एक लाख मामलों में से अकेले महाराष्ट्र में से ही 57 हजार से ज्यादा कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं, जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है। महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 30,10,597 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 55,878 तक पहुंच गई है। मुंबई शहर में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 11,206 नये मामले सामने आये।
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के नए मामलों में उछाल के बीच राज्य सरकार ने रविवार को कई अहम फैसले किए. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महाराष्ट्र में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. कोरोना को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं, जिसे कल शाम 8 बजे से लागू किया जाएगा. रात 8 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा और दिन भर धारा 144 लागू रहेगी, जिसके तहत 5 से ज़्यादा लोग जमा नहीं होंगे. इसके साथ ही वीकेंड पर लॉकडाउन रहेगा. शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक स्ट्रिक्ट लॉकडाउन रहेगा.
कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया है कि मॉल, रेस्टोरेंट और बार इत्यादि को बंद किया जाएगा. हालांकि, पार्सल की व्यवस्था शुरू रहेगी. अति आवश्यक सेवाएं शुरू रहेंगी. सरकारी कार्यालय और दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे. इंडस्ट्री पूरी तरह चालू रहेगी. वर्करों पर कोई पाबंदी नहीं है. कंस्ट्रक्शन साइट जहां वर्कर को रहने की सुविधा है, वो कंस्ट्रक्शन साइट चालू रहेंगे.
महाराष्ट्र में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक सख्त लॉकडाउन रहेगा यानी वीकेंड में लॉकडाउन रहेगा. यह फैसला लेने से पहले सभी लोगों से बात की गई. वीकेंड में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़ सबकुछ बंद रहेगा.
बैठक में फैसला लिया गया है कि शूटिंग में जहां भीड़ नहीं होगी, वहाँ काम शुरू रह सकता है. थिएटर बंद रहेंगे. सभी यातायात सुविधाएं पहले की तरह शुरू रहेंगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50 फीसदी की क्षमता से चलेगा.
सरकार के फैसले पर बीजेपी विधायक और प्रवक्ता अतुल भातखलकर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को लेकर अभी जो नियम लाए हैं वो बैक डोर से लॉकडाउन लाने का प्रयास किया है. सीएम की निष्क्रियता की वजह से परिस्थिति हाथ से बाहर चली गई है. ऐसे कठिन समय में बीजेपी महाराष्ट्र की जनता और सरकार के साथ खड़ी है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को गरीब आदमी को राशन कार्ड पर फ्री अनाज देना चाहिए और जो केंद्र सरकार और हमारे ऊपर आरोप लगाते हैं, उसे बंद करना चाहिए. सरकार विफलता की जिम्मेदारी ले. इस मुश्किल समय में बीजेपी सरकार के साथ खड़ी है.
यूपी में भी बढ़ रहे मामले
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण से 31 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। इस कड़ी में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कोविड-19 रोगियों और उनके संपर्कों की सतत निगरानी के लिए आदेश जारी किया है। शासनादेश में तय किया गया है कि प्रत्येक कोविड-19 मामले को केंद्र मानकर 25 मीटर परिधि को और एक से अधिक मामलों के लिए 50 मीटर की परिधि को निरुद्ध जोन बनाया जाएगा। प्रदेश के वर्तमान औसत जनसंख्या के घनत्व के अनुसार 25 मीटर परिधि में लगभग 20 घर और 50 मीटर की परिधि में करीब 60 घर आएंगे।
पीएम बोले- ‘मिशन-मोड’ में हों रोकथाम के काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 10 राज्यों में कोविड-19 के 91 प्रतिशत से अधिक मामलों और मौतों की वृद्धि दर की खतरनाक स्थिति को ध्यान में रखते हुए रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने निर्देश दिया कि ज्यादा मामलों वाले राज्यों और जिलों में ‘मिशन-मोड’ दृष्टिकोण जारी रखा जाए। देशभर में महामारी की स्थिति और टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए, उन्होंने सभी राज्यों से स्थानों में व्यापक प्रतिबंधों के साथ आवश्यक कड़े कदम उठाने का आह्वान किया, ताकि पिछले 15 महीनों में देश में कोविड प्रबंधन के सामूहिक लाभ को न बढ़ाया जा सके। उन्होंने मुख्य रूप से मास्क के उपयोग और ‘2 गज की दूरी’ बनाए रखने, रोकथाम के प्रभावी उपायों को अमल में लाने पर जोर दिया।
कोविड-19 सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दिल्ली पुलिस के दो दिवसीय अभियान के बाद पुलिस अधिकारियों ने रविवार को कहा कि कई रेस्तराओं एवं होटलों पर लोगों के बीच आपस में दूरी नहीं बनाये रखने एवं हुक्का परोसने को लेकर जुर्माना लगाया गया है और उन पर मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार और शनिवार को बाजारों समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यह अभियान चलाया गया जिस दौरान लोगों पर मास्क नहीं लगाने और सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर जुर्माना लगाया गया.
राजस्थान सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पांच अप्रैल से 19 अप्रैल तक अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर जिला यात्राएं नहीं करने के प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन किए जाने के रविवार को दिशा निर्देश जारी किए. दिशा निर्देशों के अनुसार कक्षा 1 से 9 तक नियमित कक्षाएं इस अवधि के दौरान बंद रहेंगी, जबकि सिनेमाघर, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, मंनोरंजन पार्क बंद रखे जायेंगे. वहीं, स्विमिंग पूल और जिम को खोलने की अनुमति नहीं होगी.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 5250 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,69,046 हो गई है. राज्य में रविवार को 42 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में संक्रमण से 36 मरीजों की मौत हुई है.