भारतीय जनता पार्टी के छह अप्रैल को स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान भाजपा के स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को सेवा ही संगठन का मूलमंत्र बताएंगे. बताया जा रहा है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग से यह संबोधन सुबह 10:30 बजे से होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा ने बूथ लेवल तक स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां की हैं, ताकि प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन बूथ स्तर के कार्यकर्ता सुन सकें.
स्थापना दिवस के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और केंद्र की मोदी सरकार के कार्यो को गिनाएंगे. उत्तर प्रदेश में इस वक्त पंचायत चुनाव की सरगर्मी है. ऐसे में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में खास तैयारियां की हैं. पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़े से छोटे स्तर के नेता व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोविड-19 महामारी के प्रबंधन और टीकाकरण अभियान की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में 6 से 14 अप्रैल के बीच साफ-सफाई और कोविड उपयुक्त व्यवहार को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के सर्वाधिक खतरे का सामना कर रहे महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में विशेषज्ञों की टीमें भेजने का भी निर्देश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खतरे को कम करने के लिए जनभागीदारी पर जोर देते हुए इस दिशा में जनांदोलन की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड उपयुक्त व्यवहार और टीकाकरण की पंच-कोणीय रणनीति का गंभीरता से क्रियान्वयन करने पर महामारी का खतरा कम होगा.
प्रधानमंत्री ने आने वाले दिनों में कोविड उपयुक्त व्यवहार लागू करने और बेडों की उपलब्धता, जांच सुविधाओं और समय पर अस्पताल में भर्ती करने आदि सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया. स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, आवश्यक लॉजिस्टिक के साथ ऑक्सीजन, वेंटिलेटरों की उपलब्धता के माध्यम से सभी परिस्थितियों में मृत्युदर की रोकथाम करने और यह सुनिश्चित करने कि अस्पतालों में भर्ती सभी लोगों और जो होमकेयर में हैं, उनके लिए भी क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल की व्यवस्था की जाए, पर ध्यान देने की अपील की. प्रधनमंत्री मोदी ने कहा, 100 प्रतिशत मास्क का उपयोग, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर सफाई एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर देने के साथ कोविड उपयुक्त व्यवहार के लिए 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक एक विशेष अभियान चलाया जाए.
इधर बिहार में भी स्थापना दिवस के अवसर पर प्रांत से लेकर बूथ स्तर तक व्यापक कार्यक्रम करेगी। 6 अप्रैल को भाजपा के मुख्यालय पटना में प्रातः 9:30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस मौके पर पार्टी स्थापना के प्रथम अधिवेशन 1980 में मुम्बई गए कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सम्मानित करेंगे। इसके बाद पार्टी के सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पूर्वाह्न १०.१० बजे एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग‚ अन्य संचार माध्यमों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संबोधन सुनेंगे । भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने बताया कि 6 अप्रैल को राज्य के सभी जिला कार्यालय एवं बूथों पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । सभी जिला कार्यालयों पर पार्टी का झंडोत्तोलन किया जायेगा । साथ ही जिला में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सभी बूथ अध्यक्षों के निवास पर पार्टी का झंडा लगाया जायेगा और मिठाइयां बांटी जायेंगी । कार्यकर्ता अपने बूथों पर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे और पार्टी के गौरवशाली इतिहास एवं उत्तरोत्तर विकास पर चर्चा के साथ–साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं पर चर्चा की जायेगी । भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने कहा कि मोदी सरकार की सकारात्मक पहल का परिणाम देश की अर्थव्यवस्था पर दिखने लगा है। जीएससी कलेक्सन में अच्छी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जहां अन्य विकसित देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई‚ वहीं भारत में पिछले वित्त वर्ष के अंतिम छः महीनों के दौरान डायरेक्टऔर अप्रत्यक्ष कर–संग्रह में व्यापक सुधार हुआ है। प्रोडक्शन लिंक्डइन्सेंटिव योजना के कारण २०२१–२२ में देश की अर्थव्यवस्था एवं राजकोषीय घाटे की तस्वीर अनुमान से कहीं बेहतर रहेगी। देश का विदेशी मुद्रा भंडार अपने सर्वोच स्तर ५८० अरब डॉलर के रिकॉर्ड उंचाई पर है। विश्व के लगभग ७० से अधिक देशों को कोरोना की वैक्सिन मुफ्त में उपलब्ध कराकर भारत दवा केक्षेत्र में दुनिया की बडी ताकत बनकर उभरा है। कोविड१९ महामारी के द्वारा उत्पन्न बाधाओं के बावजूद देश में राजमार्ग निर्माण की गति पूर्व से ऑलटाइम हाई ३७ किमी. प्रतिदिन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है‚ जो संप्रग के शासनकाल में मात्र ७ किमी प्रतिदिन हुआ करती थी ।