बिहार के नवादा जिले में मौत का कहर जारी है. संदिग्ध स्थितियों में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। दो और मौत हुई है। बीमार होने के बाद पटना में इलाजरत 18 वर्षीय युवक आकाश कुमार ने दम तोड़ दिया। वह संजय यादव का पुत्र है। वहां से शव नवादा लाए जाने पर पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं नवादा में कन्हाईनगर के रामधनी साव की मौत हुई है। इस तरह से मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है। कई लोग अब भी बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हैं। कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। परिवार व गांव के लोग शराब से मौत की बात कह रहे हैं लेकिन प्रशासन इसे मानने को तैयार नहीं है। प्रशासन अब तक शराब से मौत की बात को नकार रहा है। सदर अस्पताल में नगर परिषद के सफाई कर्मी महेश रविदास, बुधौल के कारू चौधरी, विपिन कुमार, दीनदयाल मिश्रा, शिवकुमार मिश्रा, अखिलेश मिस्त्री का इलाज चल रहा है। विपिन की आंख की रोशनी चली गई है।
संदिग्ध स्थितियों में हो रही मौत को पीड़ित पक्ष जहरीली शराब का सेवन करना बता रहे है , जिसके कारण मौत होने का सिलिसिला जारी रहा. इनमें धर्मेंद्र सिंह उर्फ धारो की मौत नवादा सदर अस्पताल में और शिव शंकर कुमार उर्फ कृति यादव की मौत पटना के एक निजी अस्पताल में हुई है। एक और शख्स बुधौल निवासी भूषण रजवार की मौत होने के बाद पुलिस ने उसका शव बरामद किया है। सदर अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र सिंह भी बुधौल निवासी था, जबकि पटना में मरने वाला शिवशंकर यादव गोंदापुर का रहने वाला था। अब 14 मृतकों में अकेले गोंदापुर गांव के पांच लोग हो गए हैं।
सदर अस्पताल की पर्ची में शराब का सेवन बताया
बुधौल निवासी धर्मेंद्र सिंह की मौत के बाद उसके नाम से काटी गई सदर अस्पताल की पर्ची वायरल हो गई है। इसमें बताया गया है कि 35 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह ने शराब का सेवन किया था। शराब के सेवन की संभावित तारीख भी 30 मार्च लिखी गई है। गुरुवार एक अप्रैल की सुबह चार बजकर 10 मिनट पर उसकी मौत की बात भी इस पर्ची में है।
मृतक के पोस्टमार्टम की मांग को लेकर प्रदर्शन
गुरुवार को बुधौल में ग्रामीणों ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि इलाके में जहरीली शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। इसका सेवन करके ही लोग बीमार पड़े हैं और इतनी मौतें हुई हैं। सभी का पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि मौत की वजह का खुलासा हो सके। यहां बता दें कि प्रशासन के द्वारा इन मौतों की वजह डायरिया व अन्य बीमारियों को बताया जा रहा है। उधर सदर अस्पताल में बुधौल निवासी धर्मेंद्र सिंह व भूषण के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
बुधवार को हुई थी गोंदापुर गांव के चार की मौत
इस घटना में बुधवार शाम तक ही छह मौत हो गई थी। इसमें गोंदापुर के रामदेव यादव, अजय यादव, शैलेन्द्र यादव उर्फ सूलो यादव; खरीदी बिगहा निवासी दिनेश सिंह उर्फ शक्ति सिंह, लोहा सिंह ठठेरा और खरीदी बिगहा में ही मिठाई दुकान चलाने वाले अकबरपुर के पिथौरी निवासी प्रभाकर गुप्ता शामिल थे। इसके बाद देर रात तक गोंदापुर के शैलेन्द्र यादव के भांजे, सिसवां निवासी गोपाल कुमार और बुधौल के सोनू मिश्रा की भी मौत हो गई थी। हालांकि प्रशासनिक तौर पर ‘रहस्यमयी तरीके से’ पांच मौतों की ही पुष्टि की गई थी। बुधवार को ही नवादा सदर अस्पताल में पांच लोगों का इलाज किया जा रहा था। कई लोगों को पहले पावापुरी और फिर पटना रेफर कर दिया गया था।
मुखिया का आरोप- खुलेआम बिक रही जहरीली शराब
नवादा जिले के भदौनी पंचायत की मुखिया आब्दा आजमी ने बताया कि दो दिन के भीतर जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में खुलेआम अवैध शराब बिक रही है। यहां खरीदी बिगहा गांव में पिछले 48 घंटे में 6 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। वहीं, 8 लोगों की हालत गंभीर होने पर पटना रेफर किया गया है। यहां सभी शवों का दाह संस्कार कर दिया गया है।
मामले में कई परिजन बोलने से परहेज कर रहे हैं लेकिन कई लोगों के परिजनों ने शराब से मौत की बात कही है। इस घटना में गोंदापुर के चमारी चौधरी समेत दो की आंख की रोशनी चली गई है। कई अन्य जीवन-मौत से जूझ रहे हैं। इनमें छह को सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जिनमें एक की मौत हो गई है। कई का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है।
DM-SP कह रहे – अभी तक जहरीली शराब जैसी बात नहीं
इस मामले में DM यशपाल मीणा और SP धुरत सायली सावलाराम ने कहा है कि शवों का अंत्येष्टि करा दिए जाने के कारण जांच में परेशानी हो रही है। लेकिन स्थानीय लोगों और परिजनों से मिलकर जांच की जा रही है। अभी तक जहरीली शराब जैसी बात सामने नहीं आई है। चार की डायरिया, हार्ट अटैक और बीमारी से मौत की बात सामने आई है। बाकी की जांच की जा रही है। जांच में शराब की बात आने पर कार्रवाई की जाएगी।
लोगों की हो रही मौत की जांच को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती और सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद शामिल हैं। तीनों अधिकारी मृतकों के स्वजनों व बीमार लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। इधर, उत्पाद विभाग की टीम ने शराब को लेकर छापेमारी तेज कर दी है। नगर थाना क्षेत्र के बुधौल, सोहजाना आदि गांवों में छापेमारी की जा रही है। एक महिला को हिरासत में लिया गया है। उसके घर से स्प्रिट और देसी शराब बरामद की गई।