आज दोपहर 3 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। बिहार के 1473 परीक्षा केंद्रों पर 1 से 13 फरवरी तक 13.50 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इन परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को शिक्षा मंत्री विजय चौधरी की घोषणा के साथ होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कोरोना काल में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का परीक्षा कराना काफी चुनौतीपूर्ण काम था लेकिन इसे सख्ती और कोरोना की गाइडलाइन के साथ संपन्न कराया गया।
13,50,233 छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए कुल 13,50,233 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 7,03,693 छात्र तथा 6,46,540 छात्राएं शामिल रहीं। बिहार बोर्ड का कहना है कि काफी कड़ाई के साथ परीक्षा कराई गई है। कोरोना काल में परीक्षा होने के कारण भी कहीं से कोई अव्यवस्था नहीं होने पाई है। इसमे प्रदेश के सभी जिलों के DM और SSP के साथ SP के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने काफी बेहतर प्रयास किया है। जिम्मेदारों के विशेष योगदान से बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 ऐतिहासिक बनी। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए पटना में कुल 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें शामिल होने के लिए 80882 छात्रों ने परीक्षा फार्म भरा था, जिसमें 39,093 छात्राएं और 41,789 छात्र शामिल थे।
वेबसाइट पर जारी होगा परीक्षा परिणाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट सिमित की वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट 3 बजे शिक्षा मंत्री के हाथों अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षा फल जारी करने के दौरान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के साथ शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे। परीक्षा परिणाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय से जारी किया जाएगा।
बोर्ड ने 672 को किया गया था निष्कासित
बिहार बोर्ड का कहना है कि परीक्षा के दौरान काफी सख्ती बरती गई थी। 1-13 फरवरी तक चली परीक्षा में 672 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया था। वहीं 75 मुन्ना भाइयों को भी पकड़ा गया था जो दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। मुन्ना भाइयों में भागलपुर सबसे अव्वल रहा यहां से कुल 33 लोगों को पकड़ा गया था। वहीं निष्कासित परीक्षार्थियों के मामले में जमुई नंबर एक रहा, यहां 107 परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान नकल करते या नकल की सामग्री के साथ पकड़ा गया था।