आर ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर तक फ्लाईर् ओवर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस पुल के निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सहुलियत होगी अब आर ब्लॉक से गांधी मैदान‚ कंकड़़बाग और दूसरी जगहों पर लोग सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे। लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगी। फ्लाई ओवर के चालू हो जाने से पटना हवाई अड्ड़ा से गांधी मैदान की दूरी १० मिनट में पूरी हो सकेगी॥। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग विकास के कार्यों में ही लगे रहते हैं। पटना में कई फ्लाईओवर का निर्माण किया है। पटना की आबादी लगातार बढ़ø रही है। पटना की बड़़ी आबादी फ्लाईओवर का लाभ उठाएगी। इस फ्लाई ओवर के चालू हो जाने से पटना के पूर्वी हिस्सों से पटना के पश्चिमी हिस्सों की सुगम सम्पर्कता स्थापित हो गई है। फ्लाई ओवर के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मीठापुर फ्लाई ओवर के यारपुर लेग के बचे हुए कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही पुनपुन लेग के बचे हुए कार्य कोे भी जल्दी से पूर्ण करनेे का आदेश दिया। इसके पहुंच पथ के भू–अर्जन का कार्य चल रहा है‚ जिसे तेजी से सम्पन्न करने पर बल दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर से माहुली निर्माणाधीन ४ लेन एलिवेटेड़ पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में यह आदेश दिया कि एनएच–३० बाईपास के ऊपर से मीठापुर–माहुली तक एलिवेटेड़ रोड का निर्माण किया जाये‚ जैसा कि एम्स–दीघा एलिवेटेड़ का निर्माण नेहरू पथ के उपर से किया गया है। मुख्यमंत्री ने सिपारा गुमटी पर आरओबी निर्माण के निदæश दिए। साथ ही गुमटी के पास‚ पूरब के इलाकों की सम्पर्कता के लिए एलिवेटेड पथ से रैम्प बनाने का आदेश दिया। निरीक्षण के क्रम में परसा के पास‚ परसा–सम्पतचक पथ को मीठापुर–माहुली एलिवेटेड पथ से सम्पर्कता प्रदान करने का आदेश दिया ताकि रेलवे लाइन के पूरब के इलाके में रहने वाले लोगों को सुविधा हो सके। साथ ही परसा के पास एक और अतिरिक्त आरओबी बनाने पर सहमति दी गई ताकि रेलवे लाइन के पश्चिम के इलाकों में रहने वाले लोगों को आवागमन में सुगमता हो सके। मुख्यमंत्री ने मीठापुर से करबिगहिया फ्लाई ओवर के कार्य का निरीक्षण किया। करबिगहिया से चिरैयांटांड के ऊपर कंकडबाग फ्लाई ओवर के कार्य को अगले १.५ वर्ष में पूर्ण करने का निदæश दिया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद‚ उपमुख्यमंत्री रेणु देवी‚ पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन‚ प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा‚ विधायक ड़ॉ. संजीव चौरसिया‚ विधान पार्षद नवल किशोर यादव‚ संजय कुमार सिंह‚ ललन सर्राफ‚ पटना की मेयर सीता साहु‚ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार‚ मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार‚ पटना प्रमंड़ल आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
कांग्रेस ने संसद की 6 स्टैंडिंग कमेटियों की अध्यक्षता मांगी…
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में डिपार्टमेंटल पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी का अभी तक बंटवारा नहीं हुआ है। कुल 24 डिपार्टमेंटल...