राजस्व के मोर्चे पर सरकार के लिए खुशखबरी आई है। फरवरी माह में जीएसटी संग्रह सात प्रतिशत बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह लगातार ऐसा तीसरा महीना है, जब सरकार को 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी प्राप्त हुआ है।
पिछले पांच महीनो से जीएसटी राजस्व में रिकवरी का ट्रेंड बना हुआ है। फरवरी, 2021 में जीएसटी राजस्व पिछले साल के समान माह की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक प्राप्त हुआ है।
जनवरी 2021 में जीएसटी राजस्व संग्रह (Goods and service tax collections)1.13 लाख करोड़ रुपये रहा था। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जीएसटी राजस्व ने लगातार पांचवें महीने 1 लाख करोड़ रुपये का स्तर पार किया है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक फरवरी, 2021 में सीजीएसटी 21,092 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 27,273 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 55,253 करोड़ रुपये (उत्पादों के आयात पर संग्रहित 24,382 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,525 करोड़ रुपये (उत्पादों के आयात पर संग्रहित 660 करोड़ रुपये सहित) प्राप्त हुआ है।