JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने सोमवार को बिहार सरकार में मंत्री आशोक चौधरी से मुलाकात की. दूसरी तरफ LJP सांसद चंदन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. इन मुलाकातों के क्या मायने है, ये तो JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सीधे तौर पर कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा.
आरसीपी सिंह ने कहा, ‘कुछ ऐसी पार्टियां है जो समाजवाद के नाम पर वंशवाद कर रहीं है. ऐसी स्थिति में जो हमारी विचारधारा से मेल रखने वाले लोग मिलते है और जुड़ते है उनका स्वागत है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जो कोई गरीब, दबे कुचले,विकास में विश्वास रखता है उनकी हमारी पार्टी में स्वागत है. किसान, मजदूर, श्रमिक, युवा-युवतियां, महिलाएं, छात्र सभी का JDU स्वागत करती है.’ केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर आरसीपी सिंह ने कहा, ‘हम सब NDA के पार्ट है. जब होगा तब देखा जाएगा. हम विकास के साथ सरकार चला रहे है.’