खूबसूरत फूलों को देखने के शौकीन और नैचुरल ब्यूटी को चाहने वाले लोगों के लिए देश की राष्ट्रीय राजधानी से अच्छी खबर आई है. आज 13 फरवरी से राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. मुगल गार्डन कोरोना की वजह से पिछले करीब 11 महीने से ज्यादा समय से आम लोगों को बंद था.
बता दें कि दिल्ली में बना मुगल गार्डन अलग-अलग प्रजाति के सुंदर फूलों की वजह से प्रसिद्ध है. दूर-दूर से लोग मुगल गार्डन में इन्हें देखने आते हैं. यहां का सौंदर्य लोगों के आकर्षण का केंद्र है. जान लें कि मुगल गार्डन 15 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. मुगल गार्डन राष्ट्रपति भवन परिसर में बना हुआ है.
मुगल गार्डन खुलने का समय
मुगल गार्डन आम लोगों के लिए 13 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा. मुगल गार्डन में एंट्री के लिए कोई फीस नहीं चुकानी पड़ती है. आप फ्री में मुगल गार्डन की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं.
बता दें कि मुगल गार्डन हफ्ते में एक दिन बंद रहता है. सोमवार को मुगल गार्डन को साफ-सफाई और रखरखाव के लिए बंद रखा जाता है. इसलिए जाने से पहले जरूर ध्यान रखें कि सोमवार को मुगल गार्डन बंद होता है.
ऐसे मिलेगा मुगल गार्डन में एंट्री का पास
गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए मुगल गार्डन में एंट्री के लिए पास केवल ऑनलाइन ही बुक किए जा सकते हैं. बुकिंग काउंटर बंद कर दिया गया है. पहले की तरह आप अब मुगल गार्डन पहुंचकर पास नहीं खरीद पाएंगे.