बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच का शिलान्यास करेंगे. दरअसल अस्पताल को पुनर्विकसित परियोजना के तहत नए सिरे से बनाए जाना है जो कि विश्वस्तरीय होगा. सोमवार को सुबह 11 बजे सीएम नीतीश कुमार इस अस्पताल के पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री और पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद समेत डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
LIVE: माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar के कर कमलों द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 5540 करोड़ रुपए की लागत से पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (PMCH) को देश के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में पुनर्विकसित करने की परियोजना का शिलान्यास करते हुए। https://t.co/CDGlbNtqXp
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) February 8, 2021
पटना में 5 हजार 540 करोड़ रुपए की लागत से यह वर्ल्ड क्लास अस्पताल बन रहा है जिसमें एयर एंबुलेंस के लिए हेलीपैड की भी व्यवस्था रहेगी. पीएमसीएच परिसर में यह हेलीपैड इमरजेंसी भवन के ऊपर बनेगा. इस अस्पताल में 500 बेड वाला आईसीयू भी बनाया जाएगा साथ ही टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था होगी. लगभग साढ़े पांट हजार करोड़ की लागत से बन रहे इस अस्पताल के निर्माण में 7 साल का समय लगेगा.
पीएमसीएच के नए कैंपस में भवन का एरिया 78 लाख वर्गफीट का होगा. यहां पढ़ने वाले मेडिकल छात्र छात्राओं के लिए 1626 की क्षमता वाला छात्रावास भी बनाया जाएगा साथ ही अस्पताल के फैकल्टी और कर्मचारियों के लिएॉ 644 आवास बनाए जाएंगे जबकि 550 नसों के लिए छात्रावास के साथ-साथ 360 स्टूडियो अपार्टमेंट भी बनाए जाएंगे. इस परिसर में 715 बेड की क्षमता वाला धर्मशाला और 1500 क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी शामिल है. पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए 3334 वाहनों की पार्किंग वाला एरिया भी विकसित किया जा रहा है. अस्पताल का पूरा स्ट्रक्चर भूकंप रोधी होगा. इस अस्पताल में 487 बेड की इमरजेंसी यूनिट के साथ साथ साथ मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी बनाए जाएंगे