एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से बिहार में लगातार हत्याएं हो रहीं हैं‚ अगर उस हिसाब से देखा जाए तो हर बिहारी को अपना जीवन बीमा जरूर करवा लेना चाहिए। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अब किसकी हत्या हो जाए। चिराग पासवान ने बिहार में हो रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की और इसके लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि हम एनड़ीए में हैं और एनड़ीए में रहेंगे। कौन क्या बोलता है‚ इस पर हम ध्यान नहीं देते।
चिराग पासवान ने नालंदा जिले के रसलपुर गांव स्थित अजय पासवान और रंजीत पासवान के घर पहुंचकर उनके परिजनों से भी मुलाकात करने की बात कही। बता दें कि रविवार को बदमाशों ने अजय पासवान और रंजीत पासवान की गला रेत कर निर्माम हत्या कर दी थी। दोनों सगे भाइयों की हत्या से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
इस मौके पर पासवान ने कहा कि बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है दो सहोदर भाइयों की हत्या एक जघन्य अपराध है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं बिहार सरकार अपराध के मामले में चुप्पी साधे हुए रहती है। ऐसा कोई दिन नहीं है कि बिहार में हत्या ड़कैती लूट अपहरण बलात्कार की घटनाएं नहीं घटती हो। पूरे आवाम अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। जिस जंगलराज का भय दिखाकर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की सत्ता पर आसीन हुए थे आज बिहार में उससे भी बात और बदतर स्थिति है।
सांसद चिराग पासवान ने पुलिस द्वारा किए गए जांच को कटघरे में खड़ा खड़ा करते हुए कहा कि जिन १४ लोगों का नाम प्राथमिकी में परिजनों के द्वारा दर्ज कराया गया है। उनसे पूछताछ करने के बजाए उनको गिरफ्तार करने के बजाय दूसरे लोग गिरफ्तार कर पुलिस अपना पीठ थपथपाना का काम कर रही है और इस घटना को एक अलग ही मोड़ देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं अपने तरीके से इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री के संज्ञान में देने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं इस घटना में राजनीतिक द्वेष की बात सामने आ रही है। जिस तरीके से दोनों सगे भाई की हत्या की गई है वह कहीं ना कहीं वह लोक जनशक्ति पार्टी के पोलिंग एजेंट थे। अगर यह हत्या राजनीतिक द्वेष से की गई है। ॥ तो इससे शर्मनाक और कोई बात नहीं हो सकती हैं।
उन्होंने इस घटनाक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संज्ञान में भी देने की बात कही। लोजपा प्रवक्ता रामकेशवर प्रसाद ने भी मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया और उन्हें हर संभव सहायता देने की बात कही। इस मौके पर प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी‚ प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी‚ पूर्व प्रत्याशी हिलसा विधानसभा क्षेत्र ड़ॉ रंजीत कुमार सुमन‚ पूर्व प्रत्याशी नरेश प्रसाद‚ पूर्व प्रत्याशी ममता देवी‚ पूर्व प्रत्याशी मंजू देवी‚ पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर रमेश कुमार‚ जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे॥
पटना से नालंदा जाने के क्रम मे लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान एवं उनके काफिले का कर्पूरी चौक के पास जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर लोजपा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम पासवान‚ जिला महासचिव सुनील पासवान‚ प्रखंड़ अध्यक्ष रामबाबू राय ‚नगर अध्यक्ष विवेक प्रकाश‚ नगर महासचिव विनोद पासवान‚ नगर प्रवक्ता धीरज कुमार‚ वार्ड़ अध्यक्ष धमेंर्द्र कुमार‚ कुणाल गौरव‚ बबलू पासवान‚ कलेन्दर पासवान‚ सुजीत पासवान‚ दलित सेना के मदन पासवान‚ मंतोष पासवान‚ संजीव पासवान मौजूद थे।