लोजपा (रामविलास) की ओर से ‘नव संकल्प महासभा’ का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के MIT मैदान में होगा, जहां केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान विशाल रैली को संबोधित करेंगे. चिराग पासवान की यह रैली ऐसे समय में हो रही है, जब बिहार में चुनावी माहौल गर्म है और विपक्षी गठबंधन इंडिया बनाम एनडीए का टकराव लगातार तेज होता जा रहा है. मुजफ्फरपुर की इस रैली में एनडीए समर्थकों की बड़ी भीड़ जुटने की उम्मीद है, जिसे चिराग पासवान आने वाले चुनावों के लिए अपनी ताकत दिखाने का मंच मान रहे हैं.
बिहार बंद के बाद चिराग पासवान सीधे मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे और यहां से एनडीए की ओर से विपक्ष के खिलाफ बड़ा राजनीतिक संदेश देने की तैयारी है. दरअसल, बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर कड़ा वार करते हुए कहा था कि “मां के अपमान के लिए मैं राजद और कांग्रेस को क्षमा कर सकता हूं, लेकिन बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी.” पीएम मोदी के इस बयान के बाद एनडीए की महिला ब्रिगेड भी आक्रामक हो गई है और इसी कड़ी में बीजेपी व एनडीए ने 4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है. इसी बीच, बिहार के नालंदा जिले से विपक्षी नेताओं के खिलाफ बड़ी कानूनी कार्रवाई की खबर आई है. यहां राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और उनके 100 से अधिक समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर दायर किया गया है. अधिवक्ता रामकिशोर प्रसाद ने यह केस बिहारशरीफ कोर्ट में दर्ज कराया है, जिसकी अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी.






