मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की नयी सरकार के गठन के बाद अब तक कैबिनेट विस्तार का मामला लंबित है. लेकिन माना जा रहा है कि आज बिहार कैबिनेट पर मुहर लग सकती है. बीते दो-तीन दिनों से बिहार में इसे लेकर सियासी सरगर्मी बढी हुई है.
बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव सोमवार से पटना पहुंचे हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम भूपेंद्र यादव और सीएम नीतीश की बैठक हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट विस्तार और मनोनयन कोटे की विधान परिषद (MLC)की सीटें भरे जाने को लेकर बात आगे बढ़ेगी. माना जा रहा है कि आज कैबिनेट का विस्तार कर लिया जाएगा. उसके बाद आयोग और बोर्ड का गठन भी कर लिया जाएगा. साथी दलों से सहमति बनाकर अध्यक्षों एवं सदस्यों के नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी.
ऐसा इसलिए क्योंकि जदयू के वरिष्ठ नेता सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह ने भी सोमवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उनके साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी मौजूद थे. सोमवार की शाम ही उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बिहार भाजपा के आला नेताओं की बैठक हुई थी.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के अलावा नीतीश सरकार में शामिल भाजपा के मंत्री शामिल हुए थे. मंगलवार को गणतंत्र दिवस होने के कारण कोई सियासी गतिविधि नहीं थी. लेकिन आज हो सकता है कि बात आगे बढ़े. बता दें कि भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित है. इसमें आज राजद के पूर्व सांसद सहित कई नेता भाजपा में शामिल होंगे. .