बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे थे. अभ्यर्थियों के समर्थन में उन्होंने डीएम से बातचीत की थी जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें उन्हें प्रशासन पर दवाब बनाने के लिए अपना परिचय देना पड़ रहा है. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को उनसे खतरा है साथ ही उन्होंने बातचीत में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोेला है.
तेजस्वी ने कहा कि कई सालों से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी, कोर्ट का ऑर्डर भी आ गया कि सरकार नियुक्ति पत्र जल्द से जल्द दे लेकिन उसके बाद भी हमारे बेरोज़गार भाइयों को नियुक्ति नहीं हुई. फिर इन्होंने धरनास्थल पर धरना दिया. लोग शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन इन पर लाठी चार्ज किया गया. इन्हेोंने चंदा इकट्ठा करके टैंट लगाया था वो भी उखाड़ दिया. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वो तानाशाही रवैया अपना रही है. कोर्ट के ऑर्डर को भी इंपलीमेंट राज्य में नहीं किया जा रहा है.
विपक्ष नेता ने कहा कि नीतीश जी के राज में सभी लोगों पर लाठीचार्ज हुआ. आज मेरे घर के बाहर पेट्रोलिंग हुई. लोगों को पकड़ पकड़ कर पीटा जा रहा है. लोगों को धमकाया गया, चमड़ी उखाड़ने की बात की जा रही है. ये नीतीश कुमार जी किस तरह सरकार चला रहे हैं? पूरे पटना में कहीं पेट्रोलिंग नहीं हो रही और हमारे घर के बाहर हो रही है. पटना में हुई हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र को साजिश के तहत कम समय में निपटाने की तैयारी चल रही थी। फिर हमने इसके खिलाफ आवाज उठायी तो सरकार को झुकना पडा। उन्होंने कहा कि बिहार में १६ साल से ड़बल इंजन की सरकार चल रही है। राजद की सरकार में बिहार में किसान एमएसपी से ऊपर के दाम पर अनाज बेचते थे। आज उनकी हालत खराब है। उन्होंने कहा कि २४ जनवरी से २९ जनवरी तक किसान जागरूकता सप्ताह मनाएंगे। इस दौरान किसानों को जागरूक करेंगे। इसके बाद हम लोग पूरी ताकत के साथ ३० को मानव „ाृंखला लगाएंगे। ३० जनवरी को हम सडकों पर रहेंगे। वहीं बिहार में बढते अपराध को लेकर उन्होंने कहा कि लगातार बिहार में अपराध बढता जा रहा है और पुलिस केवल १० सर्कुलर रोड़ के पास पेट्रोलिंग करती है। रोज यहां से लोगों को हटाया और भगाया जा रहा है। इतने सालों से हम यहां रह रहे हैं। क्या इतने सालों में हमसे कोई खतरा नीतीश कुमार को हुआ है। अभी सुनने में आया है कि राबडी हाउस के सुरक्षाकर्मियों की पूरी लिस्ट मांगी गई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के शासनकाल में हमने जितनी भी नौकरी दी‚ परमानेंट दी है। चुनाव में हुई हार पर उन्होंने कहा कि हमें हराया गया। इसके बावजूद हम संकल्पित हैं।