लोजपा के राज्य संगठन और जिलाध्यक्षों का पुनर्गठन शीघ्र किया जाएगा। सोमवार को लोजपा की बैठक में यह संकेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंसराज ने दिया। बैठक में कार्यकर्ताओं में जोश भरने को लेकर चर्चा हुई॥। प्रदेश अध्यक्ष प्रिंसराज ने कहा कि संगठन के पुनर्गठन में जिला से लेकर राज्य स्तर तक सभी कमिटियों में युवा एवं अनुभवी व पुराने साथियों को तरजीह दी जाएगी ताकि पार्टी नयी ऊर्जा से लबरेज रहे। बैठक में मौजूद कमेटी के सभी सदस्यों को जिलाध्यक्षों के चयन तथा राज्य कार्यसमिति के पुनः निर्माण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष प्रिंसराज को सौंपी गयी। शीघ्र ही संगठन और जिलाध्यक्षों का पुनर्गठन किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द ही विधान सभा के १३६ प्रत्याशियों की बैठक पटना में बुलाएंगे और उन लोगों का फीड़बैक लेकर संगठन को मजबूत किया जाएगा। बैठक में लोजपा विधायक राजकुमार सिंह‚ पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा‚ रेणु देवी‚ पूर्व विधायक राजू तिवारी‚ अनिल चौधरी‚ पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडे़‚ शाहनवाज अहमद कैफी‚संजय पावान‚ अशरफ अंसारी‚ड़ा. रंजीत कुमार सुमन‚शंकर झा‚ समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
PK को मिली अस्पताल से छुट्टी, राज्यपाल से मिला प्रतिनिधि मंडल
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद पटना के अस्पताल से छुट्टी मिल...