कोरोना संक्रमण का असर स्कूल की वार्षिक परीक्षा पर भी दिखेगा। इस बार फरवरी में स्कूल की वार्षिक परीक्षा नहीं होने की संभावना है। ज्यादातर स्कूलों में मार्च में वार्षिक परीक्षा लेने की योजना बना रहे हैं। चूंकि, इस बार दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा मई में होगी। इस कारण मार्च में स्कूल की वार्षिक परीक्षा में कोई दिक्कत नहीं है। इसका कारण यह भी है कि स्कूल वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन लेने की तैयारी कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि कोरोना के कारण स्कूल मार्च 2020 से ही बंद रहा। स्कूल की पढ़ाई ऑनलाइन ही चली। परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही ली गयी। स्कूलों को उम्मीद है कि मार्च तक स्कूल खुल जाएंगे तब वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन ही ली जाए।
बाल्डविन एकेडमी के प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया कि स्कूल की वार्षिक परीक्षा मार्च में होगी। इससे पहले स्कूल खुलने का इंतजार है। स्कूल खुलने के बाद ऑफलाइन पढ़ाई होगी। इसके बाद वार्षिक परीक्षा ली जायेगी। वहीं, इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य एफ हसन ने बताया कि वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन ही ली जायेगी। इस बार एक फरवरी में नहीं मार्च में वार्षिक परीक्षा ली जायेगी।
पहले पढ़ाई फिर ली जाएगी परीक्षा
बिहार सरकार के आदेश पर नौंवी से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं। पढ़ाई के साथ स्कूलों में परीक्षाएं भी चल रही हैं। स्कूलों की मानें तो कुछ दिनों तक ऑफलाइन पढ़ाई होने के बाद ही वार्षिक परीक्षाएं ली जाएंगी। ज्ञात हो कि आठवीं तक के स्कूल अभी बंद हैं। अब जब स्कूल खुलेंगे तभी परीक्षाएं ली जाएंगी। माउंट कार्मेल हाई स्कूल की प्राचार्य सिस्टर सेरेना ने बताया कि वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएंगी। वहीं, डान बास्को एकेडमी की प्राचार्य मेरी अल्फांसो ने बताया कि स्कूल की वार्षिक परीक्षा इस बार फरवरी के बदले मार्च में ली जायेगी।