बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है. मुजफ्फरपुर में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप (Gang rape) की घटना को अंजाम दिया गया है. कोचिंग जाने के दौरान छात्रा के साथ यह घटना हुई है.
वहीं, महिला पुलिस थाना साकरा ब्लॉक की सब इंस्पेक्टर ज्योति किरन ने बताया है कि मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग से घर लौट रही छात्रा
को गाड़ी सवार कुछ बदमाशों ने अगवा कर लिया और बंदूक दिखाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.
किसी तरह पीड़िता वहां से भागने में कामयाब रही और पुलिस को मामले की जानकारी दी. नाबालिग छात्रा का मेडिकल कराया गया है और अभी रिपोर्ट नहीं आई है. आपको बता दें कि बिहार में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.
कानून-व्यवस्था की स्थिति से चिंतित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बड़ा फैसला लिया है. अब अपराध के मामलों की जांच में सीआईडी (CID) सहयोग करेगी. सीआईडी के अधिकारी ये भी देखेंगे कि जांच रिपोर्ट दाखिल करते समय सही तरीके से तथ्य रखे गये हैं या नहीं.
मुख्यमंत्री ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय (PHQ) में तीन घंटे से ज्यादा तक कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि अगर कोई दोषी होगा, तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.