बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समृद्धि यात्रा शुरू करेंगे. वह पश्चिम चंपारण जिले से यात्रा शुरू करने वाले हैं. ये यात्रा का पहला चरण होगा. मोतिहारी में यात्रा के दौरान महिला आईटीआई, सेंटर और एक्सीलेंस के साथ साथ मजुराहा जाकर पुल निर्माण का कार्य देखेंगे. गांधी मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ ही समीक्षा बैठक करेंग. उधर, विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करने की तैयारी लगभग पूरी हो गई. 17 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे, जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी की जा रही है. दो बड़े-बड़े क्रेन मांगवाये गए हैं, इसी के माध्यम से विश्व के सबसे बड़े और भारी शिवलिंग को स्थापित किया जाएगा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा भोलेनाथ की आराधना और जलाभिषेक करने के लिए अभी से ही पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रशासन की तरफ से भी विशेष तैयारी की जा रही है. कई बड़े दिग्गज विद्वानों को बुलाया गया है, तकरीबन 1 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है.
CM नीतीश कुमार आज (16 जनवरी) से अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं। यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण से होगी। मुख्यमंत्री पटना से पश्चिम चंपारण के लिए रवाना हो चुके हैं। नीतीश जिले में 182 करोड़ रुपए की 161 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को सबसे पहले कुमारबाग पहुंचेंगे। इसके बाद बेतिया में जीविका दीदियों से मिलेंगे। उनसे संवाद भी करेंगे। फिर CM एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए बेतिया के बड़ा रमना मैदान में मंच बनाया गया है।
9 जिले को कवर करते हुए CM नीतीश 24 जनवरी को पहले चरण की अपनी यात्रा वैशाली में खत्म करेंगे। इस दौरान सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा, नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और जनसंवाद के माध्यम से जनता की समस्याओं का सीधा समाधान करेंगे।
बेतिया में क्या-क्या कार्यक्रम होंगे…
चनपटिया में उद्योगों का निरीक्षण
CM नीतीश कुमार कुमारबाग में स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) का निरीक्षण करेंगे। कुमारबाग में उद्योग विभाग द्वारा लगभग तीन दर्जन स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें स्टार्टअप जोन सहित बहुत सारे इंडस्ट्रियल स्टॉलों के माध्यम से जिले की औद्योगिक संभावनाओं और निवेश के अवसरों को प्रदर्शित किया जाएगा।
कुमारबाग में CM नीतीश करीब आधे घंटे के लिए रुकेंगे। वहां स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद वे सीधे बेतिया के लिए रवाना हो जाएंगे।
समृद्धि यात्रा का कार्यक्रम और किसान मेला
बेतिया पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री जीविका, कृषि, उद्योग और स्टार्टअप से जुड़े स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद रमना मैदान में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में आम लोगों से संवाद करेंगे और सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी साझा करेंगे। इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर प्रगति यात्रा के तहत की गई घोषणाओं और योजनाओं की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जाएगा। किसानों को मॉडर्न खेती से जोड़ने के लिए किसान मेला-सह-यांत्रिकीकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन भी होगा।
कुमारबाग में उद्योग विभाग द्वारा लगभग तीन दर्जन स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें स्टार्टअप जोन सहित बहुत सारे इंडस्ट्रियल स्टॉलों के माध्यम से जिले की औद्योगिक संभावनाओं और निवेश के अवसरों को प्रदर्शित किया जाएगा। यहां जीविका दीदियों ने भी स्टॉल लगाए हैं।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी और कड़ी सुरक्षा
पूरी यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ सांसद, विधायक और जिले के अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यातायात, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शिवलिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 तारीख को विराट रामायण मंदिर में लगाए जाने वाले विशाल शिवलिंग के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी दिन वे अपनी समृद्धि यात्रा के तहत मोतिहारी भी पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ-साथ लोगों से मुलाकात करेंगे.







