आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है और भारतीय टीम का पहला मैच अमेरिका के साथ है. इस बार विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम ग्रुप ए में है. इस ग्रुप में भारत के साथ नामीबिया, नीदरलैंड, अमेरिका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज किया जाएगा। इसके लिए BCCI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जहां चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वॉड की घोषणा करेंगे। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान किया जाएगा। चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ा सवाल शुभमन गिल और संजू सैमसन के चयन को लेकर है, हालांकि BCCI से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दोनों ही दोनों ही खिलाड़ी टीम में चुने जाएंगे। गिल को टीम में आने से सिर्फ उनकी फिटनेस रोक सकती है। वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी-20 में चोट के कारण अवेलेबल नहीं थे।
यशस्वी जायसवाल भी स्क्वाड से रह सकते हैं बाहर
टी20 विश्व कप 2026 के लिए ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को स्क्वाड से बाहर रखा जा सकता है. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की मौजूदगी में उनकी जगह नहीं बनते दिख रही है. वहीं टीम में तीसरे ओपनर के रूप में संजू सैमसन को शामिल होने से फिर यशस्वी के लिए कोई उम्मीद नहीं बचती है. क्योंकि संजू ओपनिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग में बैकअप की भूमिका में दिखेंगे.
शुभमन और अभिषेक होंगे के ओपनिंग जोड़ी
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए सिलेक्टर्स शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पर भी भरोसा जता सकती है. वहीं अगर टीम में संजू सैमसन को मौका दिया जाता है कि वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ बैकअप ओपनर की भूमिका में भी दिख सकते हैं.
चार पेसर के साथ जा सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में चार पेसर को शामिल किया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का टीम में होना तय है. वहीं हर्षित राणा भी रेस में बने हैं. इसके अलावा चौथे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पंड्या की भूमिका तय है. ऐसे में मोहम्मद सिराज दो पिछले टी20 वर्ल्ड में उन्हें बाहर होना पड़ेगा.
क्या संजू सैमसन को मिलेगा टीम में मौका
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए संजू सैमसन को लेकर भी खूब चर्चा है. संजू को हाल के दिनों में लगातार टीम में शामिल किया गया है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है. संजू की जगह गौतम गंभीर जितेश शर्मा को प्राथमिकता दे रहे हैं. ऐसे में संजू का क्या होगा, ये देखना काफी रोचक होगा.
शुभमन गिल का खराब फॉर्म चिंता का कारण
सिर्फ कप्तान सूर्यकुमार यादव ही नहीं, उप कप्तान शुभमन गिल को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. शुभमन गिल छोटे फॉर्मेट में असरदार साबित नहीं हो रहे हैं. साउख अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे. ऐसे में उनके चयन पर भी सिलेक्टर्स से मुश्किल सवाल पूछे जाने की उम्मीद है. हालांकि, वह उप कप्तान हैं तो टीम में उनकी जगह पक्की है.
सूर्यकुमार के फॉर्म पर उठ रहे हैं सवाल
आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में लगातार फेल हो रहे हैं. हाल ही में खत्म हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी सूर्यकुमार का बल्ला नहीं चल पाया था. ऐसे में चयनकर्ताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या को लेकर तीखे सवालों का सामना करना पड़ सकता है.
7 फरवरी से शुरू हो रहा है विश्व कप
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेगी, जिसके पांच-पांच की संख्या में 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम ग्रुप ए में शामिल है. इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान भी है. इसके अलावा अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड की टीम भी है.







