फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी के शनिवार को कोलकाता दौरे के दौरान हुई अफरा-तफरी को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराने का आरोप लगाया और इस घटना के लिए VIP कल्चर को जिम्मेदार ठहराया है.
मेसी के ‘GOAT टूर 2025’ के कोलकाता दौरे के दौरान हुई गड़बड़ी का ज़िक्र करते हुए सरमा ने कहा कि जवाबदेही ऊपर से शुरू होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “राज्य के गृह मंत्री, जो मुख्यमंत्री भी हैं और कोलकाता पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए था.”
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह इवेंट ऑर्गनाइजर की गिरफ्तारी को सही नहीं ठहरा रहे हैं और न ही उसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “पहली जिम्मेदारी राज्य के गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर की है.”
भीड़ मैनेजमेंट की नाकाम हुई ममता सरकार
दूसरे राज्यों में बड़े पब्लिक इवेंट्स से तुलना करते हुए सरमा ने कहा कि बंगाल में भीड़ को मैनेज करने में नाकाम होना साफ दिख रहा था. उन्होंने कहा, “ज़ुबीन गर्ग की मौत के बाद, गुवाहाटी की सड़कें तीन दिनों तक लगभग 10 लाख लोगों से भरी हुई थीं, लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ. पोस्ट मेलोन का फंक्शन यहां शांति से हुआ. लगभग 50 हजार लोग वहां गए थे और कोई घटना नहीं हुई.
साथ ही उन्होंने मुंबई में महिला विश्व कप का फाइनल का भी जिक्र किया. बिस्वा ने कहा, “लेकिन पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां कुछ भी अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता. वहां VIP कल्चर चरम पर है.”
बंगाल सरकार पर बोला हमला
सरमा ने आगे कहा कि इस घटना से राज्य के नेतृत्व को आत्ममंथन करना चाहिए। उन्होंने कहा, “मेसी पूरी दुनिया के लिए एक आदर्श हैं. ममता बनर्जी को आत्ममंथन करना चाहिए. बंगाल में हर दिन निर्दोष लोगों पर अत्याचार होते हैं. यह चिंता का विषय है.”
घटना के बाद राजनीति हुई तेज़
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्टेडियम में ‘अव्यवस्था’ पर दुख जताया और माफ़ी मांगी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सॉल्ट लेक स्टेडियम में अव्यवस्था को देखकर मैं हैरान हूं. मैं हज़ारों खेल प्रेमियों और प्रशंसकों के साथ उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी, जहां सभी अपने पसंदीदा फ़ुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए जुटे थे.”
उन्होंने इस घटना की जांच के लिए एक जांच समिति बनाने की भी बात कही, जिसमें मुख्य सचिव भी होंगे. मुख्यमंत्री ने लिखा, “समिति इस घटना की विस्तृत जांच करेगी, ज़िम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देगी.” वहीं राज्य में विपक्षी बीजेपी ने ममता बनर्जी की निंदा की है और उनके बयान को ‘घड़ियाली आंसू’ बताया है.
बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, “घड़ियाली आंसू बहाना बंद करिए. यह कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार आपकी सरकार के हर काम में फैला हुआ है. तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के लोगों की भावनाओं पर सीधा हमला किया है और हर फुटबॉल प्रेमी का अपमान किया है.” “आप जल्द से जल्द जवाबदेही तय करिए और इसकी ज़िम्मेदार लोगों का इस्तीफ़ा सुनिश्चित करिए.” मेसी का दौरा देश के चार बड़े शहरों- कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली और हैदराबाद तक सीमित रहेगा.
2022 फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप विजेता मेसी तक़रीबन डेढ़ दशक से अधिक समय बाद भारत लौटे हैं. इससे पहले वे 2011 में कोलकाता में वेनेज़ुएला के साथ अर्जेंटीना की ओर से एक मैत्री फ़ुटबॉल मैच खेलने भारत आए थे.

इमेज कैप्शन,मेसी को न देख पाने की वजह से लोगों में ग़ुस्सा साफ़ दिखा
मेसी से मिलने और फोटो खिंचवाने का मौका
ख़ास बात यह है कि प्रशंसकों को लियोनेल मेसी से व्यक्तिगत रूप से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने का अवसर भी दिया गया है.
‘मेसी टूर मीट-एंड-ग्रीट’ के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन इसके लिए प्रशंसकों को 10 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
10 लाख रुपये वाले एक्सक्लूसिव टिकट में क्या मिलेगा?
• केवल एक व्यक्ति की एंट्री
• लियोनेल मेसी से व्यक्तिगत रूप से मिलने और हाथ मिलाने का मौका
• मेसी के साथ प्रोफेशनल ग्रुप फोटो (एक ग्रुप फोटो में छह लोग)
• भोजन और नॉन-अल्कोहलिक पेय के साथ क्यूरेटेड बफे की सुविधा
• मेसी GOAT इंडिया टूर के एक मैच का हॉस्पिटैलिटी कैटेगरी टिकट
मेसी के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम
• 13 दिसंबर:
– सुबह 10:30 बजे, साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
– शाम 7:00 बजे, हैदराबाद
• 14 दिसंबर:
– शाम 5:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
• 15 दिसंबर:
– दोपहर 1:00 बजे, अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
मेसी की 70 फ़ुट ऊंची प्रतिमा

इमेज कैप्शन,प्रशंसकों के लिए ‘होला मेसी’ फ़ैन ज़ोन भी बनाया गया है, जहां उनकी ट्रॉफ़ियां रखी गई हैं.
मेसी की यह प्रतिमा 27 दिनों में 45 लोगों की टीम ने तैयार की है और इसकी ऊंचाई करीब 70 फ़ुट है.यह प्रतिमा भारत की ओर से मेसी को दिए जा रहे सम्मान का सिर्फ़ एक पहलू है. प्रशंसक ‘होला मेसी’ फैन ज़ोन भी देख सकेंगे. यहां सिंहासन पर बैठे मेसी की आदम कद प्रतिकृति होगी.
एक हॉल में उनकी कुछ ट्रॉफियां सजाई गई हैं और मियामी स्थित उनके घर की झलक भी दिखाई गई है, जहां बालकनी में मेसी और उनके परिवार के पुतले रखे गए हैं.
मेसी के प्रशंसक शिलादित्य बनर्जी कहते हैं, “लियोनेल मेसी यह देखकर हैरान रह जाएंगे कि उनके लिए कैसी तैयारियां की गई हैं.”
वह कहते हैं, “कोलकाता और पूरे भारत में जिस तरह उनकी पूजा होती है, उसे देखकर वह चौंक जाएंगे. मेरी आंखों में आंसू हैं, लेकिन ये खुशी के आंसू हैं.”

क्लब स्तर पर 963 मैचों में 787 गोल कर चुके मेसी को 2016 में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में कांस्य प्रतिमा के जरिए सम्मानित किया गया था.
बार्सिलोना के अध्यक्ष जोआन लापोर्ता ने हाल ही में कहा था कि नू कैंप में मेसी की प्रतिमा को लेकर काम किया जा रहा है.
वहीं, 2014 में लंबे समय तक उनके प्रतिद्वंद्वी रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मदीरा द्वीप के फुंचाल में अपने निजी संग्रहालय में अपनी प्रतिमा का अनावरण किया था.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के निजी संग्रहालय में उनके करियर से जुड़ी यादगार चीजें और पुरस्कार रखे गए हैं.







