बिहार में एक और नई पार्टी बन सकती है। राजद की बागी नेता रितु जायसवाल ने ऐलान कर दिया है कि वो जल्द ही इसे लेकर अपना अगला कदम उठाने जा रही हैं। माना जा रहा है कि ये तेजस्वी यादव को दी गई चुनौती है।
पटना: बिहार में प्रशांत किशोर, शिवदीप लांडे और IIP के बाद एक नई पार्टी की सुगबुगाहट तेज हो गई है। खासतौर पर ये खबर चुनाव में बुरी हार का सामना कर चुकी RJD के लिए चुनौती वाली है। बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD की खास नेताओं में से एक रितु जायसवाल ने इसका ऐलान कर दिया है। रितु जायसवाल परिहार विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर बागी हो गई थीं और निर्दलीय मैदान में उतर गई थीं।
बिहार में एक और नई पार्टी
सीतामढ़ी की परिहार सीट से रितु जायसवाल जीत तो नहीं दर्ज कर सकतीं, लेकिन राजद उम्मीदवार को भी हार का सामना करना पड़ा। रितु जायसवाल टिकट न मिलने पर भावुक तक हो गई थीं और फिर उन्होंने निर्दलीय मैदान में कदम रख दिया था। अब रितु जायसवाल के एक्स पोस्ट ने बिहार के सियासी गलियारे में हलचल मचा दी है।
तेजस्वी यादव को RJD में बड़ी टूट का सताने लगा डर! पूर्व में कई बार विधायक छोड़ चुके हैं
रितु जायसवाल के पोस्ट से मची हलचल
रितु जायसवाल ने पोस्ट में लिखा है कि ‘अगले कुछ महीनों में मैं बिहार के युवाओं से, खासकर महिलाओं से, संवाद करूंगी। इस संवाद के आधार पर मैं एक राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार करूंगी। एक ऐसी राजनीतिक पार्टी, जहां महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिले, जहां युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले, जहां टिकटों की खरीद–फरोख्त न होती हो, और जहां परिवारवाद के लिए कोई जगह न हो। आपके सुझाव और आपकी आलोचना, दोनों का ही स्वागत रहेगा।’
रितु जायसवाल ने राजद पर इशारों में बोला हमला
रितु जायसवाल ने इस पोस्ट में तीन खास शब्दों का प्रयोग किया है। पहला युवाओं को मौका, दूसरा टिकटों की खरीद-फरोख्त और तीसरा परिवारवाद। जाहिर है कि रितु जायसवाल ने इन तीनों शब्दों के जरिए राजद पर निशाना साधा है। खैर, उनके पोस्ट के चलते सियासी गलियारे में सर्दी के मौसम में गर्मी तो बढ़ ही गई है।
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...






