दुबई एयर शो में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से बने तेजस लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर टूट गए। बीएसई पर एचएएल का शेयर शुरुआती कारोबार में 8.48 प्रतिशत टूटकर 4,205.25 रुपये तक गिर गया। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और यह पिछले बंद भाव से 3.53 प्रतिशत नीचे 4,433 रुपये पर कारोबार करता दिखा। एनएसई पर भी शेयर 4.13 प्रतिशत गिरकर 4,405 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया।
पिछले 20 महीनों में यह दूसरी बार है जब एचएएल द्वारा निर्मित विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इससे पहले मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में एक हादसा हुआ था, जिसमें पायलट सुरक्षित बच गए थे।
इस बीच, एचएएल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि दुबई एयर शो में हुआ हादसा एक “अलग तरह की घटना” है और इसका कंपनी के व्यवसाय, वित्तीय प्रदर्शन या भविष्य की डिलीवरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने कहा, “हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि यह घटना असाधारण परिस्थितियों में हुई है। कंपनी जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रही है और किसी भी महत्वपूर्ण विकास की जानकारी हितधारकों को देती रहेगी।”







