तेज प्रताप यादव ने यह आरोप भी लगाया कि “कुछ बहरूपिए” उनकी सभाओं को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ई जितना हरा पार्टी वाला है, सब डिस्टर्ब कर रहा है।
तेज प्रताप यादव ने प्रकाशवीर के लिए चुनावी सभा की। –
नवादा के रजौली विधानसभा क्षेत्र के सिरदला में जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक प्रकाशवीर के समर्थन में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। राष्ट्रीय जनता दल के बागी प्रकाशवीर के लिए के तेज प्रताप यादव ने वोट मांगे। साथ ही राजद पर हमला भी बोला। तेज प्रताप यादव ने कहा कि एक जनसभा को संबोधित किया। तेजप्रताप ने कहा कि प्रकाशवीर पहले राजद में थे, लेकिन वहां बड़े पूंजीपतियों का दबदबा बढ़ गया है। जो गरीब और मजदूर वर्ग की बात करता है, उसे दरकिनार कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि “सामाजिक न्याय का मतलब स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि स्मार्ट गांव होना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि वे लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण और लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
‘जब भी मैं विचलित होता हूं, जनता के बीच जाता हूं’
राजद नेतृत्व पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि पार्टी में पांच ‘जयचंद’ हैं जिन्होंने उन्हें संगठन और परिवार से अलग करने का काम किया। उन्होंने कहा कि अब मैं अपने मालिक यानी जनता के पास आया हूं। जनता मेरी भगवान है और मैं उनका सेवक हूं। जब भी मैं विचलित होता हूं, जनता के बीच जाता हूं और वही मुझे नई ताकत देती है। तेजप्रताप ने यह भी बताया कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें सिखाया था कि जब भी मन परेशान हो, जनता के पास चले जाओ। उन्होंने कहा कि उसी प्रेरणा से आज वे अपने मालिक जनता के बीच आए हैं और प्रकाशवीर के समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे हैं।
अपने संबोधन में तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनका भी चुनाव चिन्ह आठ नंबर था और प्रकाशवीर का भी आठ नंबर है। उन्होंने कहा कि आठ नंबर माता देवकी के पुत्र का नंबर है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि पलायन, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर 11 नवंबर को मतदान कर अपनी भूमिका निभाएं।
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...







