RJD सुप्रीमो लालू यादव के साले सुभाष यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है और उन्हें ‘महाबेवकूफ’ बताया है. सुभाष यादव राहुल गांधी के इस बयान से नाराज़ थे कि ‘स्वर्ण जाति के लोग आर्मी में जाते हैं.’ सुभाष यादव ने कहा कि राहुल गांधी को न बोलने आता है और न ही उनका कोई विचार अच्छा लगता है
लालू के साले के विवादित बोल, सुभाष यादव ने राहुल गांधी को कहे अपशब्द
सुभाष यादव की फाइल फोटो
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बयानों के ज़रिए तीखे हमले लगातार जारी हैं. इसी कड़ी में RJD सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. सुभाष यादव ने राहुल गांधी के लिए ‘बेवकूफ’ और ‘महाबेवकूफ’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में बड़ा बवाल मचना तय माना जा रहा है.
‘फॉरवर्ड लोग आर्मी में जाते हैं’ वाले बयान पर नाराज़गी
दरअसल, सुभाष यादव की नाराजगी राहुल गांधी के उस हालिया बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ‘स्वर्ण जाति के लोग आर्मी में जाते हैं.’ इस बयान से नाराज़ होकर सुभाष यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी सीमा लांघ दी.
सुभाष यादव ने तीखे शब्दों में हमला बोलते हुए कहा:
“राहुल गांधी बेवकूफ आदमी हैं. वे महाबेवकूफ आदमी हैं. ना बोलने आता है, ना चलने आता है और ना सहने आता है. उनका कोई बात-विचार अच्छा नहीं लगता है.”
सुभाष यादव ने राहुल गांधी के किस बयान पर नाराज़गी जताई?
राहुल की सबसे बड़ी ‘दुश्मन’ का तेजस्वी पर निशाना, जानें क्या कहाराहुल की सबसे बड़ी ‘दुश्मन’ का तेजस्वी पर निशाना, जानें क्या कहा
लालू-राबड़ी पर नीतीश का तीखा प्रहार, बोले- 10 हजार लौटाने की बात झूठी
ठाते हैं, उससे लोग शर्मिंदा महसूस करते हैं. सुभाष यादव ने उनके बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, “अब उन्होंने कहा कि फॉरवर्ड लोग आर्मी में जाता है. ये कौन नेचर है भाई? इससे पहले छठ पर भी कहा था.”
राजनीतिक हलकों में बवाल की आशंका
सुभाष यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में RJD और Congress महागठबंधन के तहत एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. राजनीतिक हलकों में इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया आने की संभावना है. अब देखना यह है कि Congress और RJD के अन्य नेता इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...




