कांग्रेस की सभा में पीएम मोदी को गाली देने के मामले में दरभंगा पुलिस ने रिज़वी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। दरभंगा के अतरबेल में रैली के दौरान मंच से प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहे गए थे। यह कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने करवाया था। बवाल होने के बाद नौशाद ने माफी मांग ली थी। उसका कहना है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने मंच से पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
बीजेपी ने दर्ज कराई थी शिकायत
पीएम मोदी को गाली देने की धटना के बाद बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दरभंगा के कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो कथित तौर पर दरभंगा जिले का है, जहां से बुधवार सुबह यात्रा शुरू हुई थी, जब राहुल गांधी, उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल पर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।
नड्डा ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। नड्डा ने एक वीडियो संदेश जारी कर गांधी और तेजस्वी यादव को ‘‘दो बिगड़ैल राजकुमार’’ कहा, जिन्होंने बिहार और इसकी संस्कृति को बदनाम किया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप सामने आया है जिसमें कुछ अज्ञात लोगों को यात्रा के दौरान मंच से मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है।
नीतीश कुमार ने की निंदा
सीएम नीतीश कुमार ने भी इस मामले की आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लिखा है, ‘दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं,’
भीड़ का व्यवहार राजद की गुंडागर्दी जैसा-सम्राट चौधरी
इस मामले पर डिप्टी सीएम एवं भाजपा की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘भीड़ का व्यवहार राजद की गुंडागर्दी जैसा था। और कांग्रेस सत्ता की अंधी चाहत में उपद्रवी व्यवहार को बर्दाश्त कर लेती है।’’ वीडियो क्लिप एक छोटे से मंच की है, जिस पर कोई प्रमुख नेता मौजूद नहीं था, लेकिन एक व्यक्ति माइक पर अपशब्द कह रहा था, जिसे सुना जा सकता था, लेकिन देखा नहीं जा सकता था और इस व्यक्ति को वहां खड़े लोगों ने फटकार लगाई। ‘
बता दें कि बुधवार को दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया. इस यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. जानकारी के मुताबिक यात्रा में शामिल कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ मोदी विरोधी नारे लगाए बल्कि अपशब्दों का भी प्रयोग किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विवाद तब और गहरा गया जब राहुल गांधी ने भी अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल किया. इसे लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है और राहुल गांधी व आरजेडी पर तीखा हमला बोला जा रहा है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल लोकतंत्र का अपमान है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और आरजेडी पर हमला करते हुए कहा—
इस पूरे मामले ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. एक ओर कांग्रेस और आरजेडी अपने कार्यक्रम को ‘जनता की आवाज़’ बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी इसको लेकर विपक्षी दलों की भाषा और संस्कृति पर सवाल उठा रही है.
“वोटर अधिकार यात्रा”
आज “वोटर अधिकार यात्रा” बिहार में एक ऐतिहासिक आंदोलन के तौर पर चल रही है, जिसमें प्रमुख विपक्षी नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य नेता शामिल हैं. यह यात्रा चुनावी प्रक्रिया में कथित गड़बड़ियों व वोटर सूची से नाम काटे जाने के खिलाफ आम जनता को जागरूक करने और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए आयोजित की जा रही है.
आज के कार्यक्रम की जानकारी
-
आज, 29 अगस्त को बेतिया (पश्चिम चंपारण) में बड़ी वोटर अधिकार रैली आयोजित हो रही है, जिसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कई वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं.
-
यात्रा के दौरान प्रमुख मुद्दे हैं: वोटर लिस्ट से नाम हटाने की शिकायतें, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, युवाओं का पलायन, और लोकतंत्र में भागीदारी.
-
इस आंदोलन की वजह बिहार में 65 लाख से अधिक वोटरों के नाम लिस्ट से हटने की खबर और सरकार व चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठाना है.
यात्रा का महत्व
-
वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य है नागरिकों को उनके मताधिकार की अहमियत बताना और वोटर सूची से नाम हटाए जाने के खिलाफ लामबंद करना.
-
इसमें विपक्षी दलों द्वारा केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर लोकतंत्र को कमजोर करने एवं वोटर राइट्स पर हमला करने के आरोप लगाए गए हैं.
-
इस आंदोलन को आम जनता, युवाओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं का समर्थन मिल रहा है, जिससे बिहार में बड़ा जनसैलाब उमड़ रहा है.
मुख्य नेतागण और सहयोगी
-
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश साहनी, और प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के कई नेता यात्रा में शामिल हैं.
-
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी आज इस रैली में शामिल होने जा रहे हैं.
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा आज आम जनता को जागरूक करने, लोकतंत्र की रक्षा के लिए और वोटर लिस्ट से नाम कटने जैसे मुद्दों पर संघर्ष हेतु महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म बन चुकी है.







