मोतिहारी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर कई लोगों को रौंद दिया है। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये हादसा मोतिहारी-गोपालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ मोड़ पर हुई।
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार दोपहर 12:30 बजे के करीब की है। यहां मोतिहारी-गोपालगंज नेशनल हाइवे पर कोटवा दिपउ मोड के पास ट्रक चालक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर जा रही कई बाइकों और अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक ट्रक ने कुल 9 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत होने की सूचना सामने आई है। इसके अलावा अन्य कई लोग घायल हैं।
घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का उपचार कराया जा रहा है। सभी घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक के नीचे और पीछे कई बाइकें दिखाई दे रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक मोटरसाइकिल और फिर टेम्पू को कुचल दिया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया. इस दौरान 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया और मृतकों की पहचान करने में जुट गई है.







