पटना वासियों के लिए 22 और 23 अप्रैल बेहद खास साबित होने वाला है. इस दिन पटना के आसमान में एक या दो नहीं बल्कि कुल नौ हॉक 132 जेट विमान कलाबाजी दिखाएंगे. शौर्य दिवस के मौके पर सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के द्वारा एयर शो का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर राजधानी के जेपी गंगा पथ पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. भीड़-प्रबंधन, प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से तैयारियां हो रही है. इसके लिए पटना के ट्रैफिक में कुछ बदलाव भी किया गया है. साथ ही, इस एयर शो को देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था संबंधित निर्देश जारी गए हैं.
आपको बता दें कि बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर एक घंटे का भव्य एयर शो होगा। इसके लिए 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम पटना पहुंचेगी। 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। 23 अप्रैल को 9 हॉक-132 जेट विमानों द्वारा जेपी गंगा पथ पर 10 बजे से पटना के आकाश में शौर्य प्रदर्शन किया जाएगा. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जेपी गंगा पथ पर तैयारी का जायजा लिया। कहा कि 9 हॉक-132 जेट विमानों द्वारा आकाश में करतब किया जाएगा। एयर शो को लेकर 22 और 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ सहित शहर के कई इलाकों में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। दोनों दिन सुबह के 6 से दोपहर 12 बजे तक जेपी गंगा पथ पर एलसीटी घाट से कृष्णा घाट के बीच यातायात प्रतिबंधित रहेगा। पासधारक वाहन ही आ जा सकेंगे।
ट्रैफिक में क्या है बदलाव
22 और 23 अप्रैल को 10:00 बजे से 11:15 बजे तक इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम के द्वारा कला का प्रदर्शन सभ्यता द्वार के सामने जेपी. गंगा पथ से उत्तर गंगा नदी के किनारे खाली मैदान में किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
इसके लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. ट्रैफिक प्लान के अनुसार, जो वाहन गायघाट की ओर से दीघा गोलम्बर की ओर जाना चाहते हैं, वे कृष्णा घाट अंडरपास नीचे से अशोक राज पथ होते हुए गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें. दीघा गोलम्बर की ओर से गायघाट की ओर जाने वाले वाहन एलसीटी घाट अंडरपास नीचे से अशोक राज पथ होते हुए गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें.
चिल्ड्रेन पार्क से आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगा पथ पर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. दानापुर से अशोक राज पथ होते हुए आने वाले ऑटो, ई रिक्शा, बस सहित व्यवसायिक वाहनों का परिचालन पुलिस लाईन तिराहा तक होगा. जिन वाहन को गांधी मैदान की ओर जाना होगा, वे वाहन पुलिस लाईन तिराहा से बुद्ध मार्ग होते हुए गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें.
यहां करें अपने गाड़ियों को पार्क
1. दीघा की ओर से आने वाले वाहन एलसीटी घाट अंडर पास होते हुए एलसीटी घाट पर पार्किंग कर सकते हैं.
2. दीघा से आने वाले वाहन एलसीटी घाट से यू-टर्न लेकर दक्षिणी फ्लैक में प्रवेश कर व्यवस्थित तरीके से सिंगल लेन में पार्किंग कर सकते हैं.
3. जेपी सेतु, घाट पर बड़ी एवं छोटी वाहनों का पार्किंग कर सकते हैं.
4. दानापुर की ओर से अशोक राजपथ पर आने वाले वाहनों की पार्किंग गेट नं. 93, 88, और 83 घाट पर होगी. पहलवान घाट एवं बांसघाट पर भी वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं.
5. गाय घाट की ओर से आने वाले वाहन जो जेपी गंगा पथ से होकर आयेंगे, वे कृष्णा घाट से यू टर्न लेकर उत्तरी फ्लैंक में प्रवेश कर सिंगल लेन में व्यवस्थित तरीके से पार्किंग कर सकते हैं.
6. दो पहिया वाहनों की पार्किंग कृष्णा घाट से पीएमसीएच अंडर पास तक सुव्यवस्थित तरीके से जेपी सेतु गंगा पथ के उत्तरी फ्लैंक में सिंगल लेन में पार्किंग कर सकते हैं.
7. गायघाट की ओर से आने वाले वाहन जो अशोक राजपथ होकर आयेंगे, उन वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कलेट्रियट घाट, महेन्दु घाट, काली घाट, कदम घाट एवं पटना कॉलेज घाट पर होगी. पटना कॉलेज ग्राउंड और पटना साइंस कॉलेज ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं.
8. बेली रोड, वीरचन्द पटेल पथ, अशोक राजपथ और एग्जिबिशन रोड से आने वाले वाहन गांधी मैदान गेट नं. 01, 04, 05, 06 और 10 से प्रवेश कर अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकते हैं.







