पश्चिम बंगाल में लेडी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने और सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है। कल छात्रों के प्रोटेस्ट पर सीएम ममता की पुलिस के एक्शन के खिलाफ बीजेपी ने आज बंगाल बंद का ऐलान किया है। बीजेपी का ये बंगाल बंद सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है और शाम छह बजे तक चलेगा। आज बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पूरे बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी की मांग है कि पुलिस गिरफ्तार किए गए छात्रों की बिना शर्त रिहा करे। वहीं मंगलवार को भी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी नेता धरने पर बैठे थे। यहां भी पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया और जब कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की तो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे गए। घंटों तक बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में संघर्ष चलता रहा। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता सरकार की इस कार्रवाई को तानाशाही करार दिया है।
ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर भाजपा ने आज सुबह 6 से शाम 6 बजे तक, 12 घंटे का बंद बुलाया है। भाजपा 27 अगस्त को नबन्ना मार्च में भाग लेने वाले छात्र प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने का विरोध कर रही है। पार्टी ने इसे ‘बांग्ला बंद’ नाम दिया है।
भाजपा नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं। TMC भाजपा के बंद का विरोध कर रही है। नादिया और मंगलबाड़ी चौरंगी में भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। भाजपा ने TMC पर उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर हमला करने का आरोप लगाया।
कोलकाता, अलीपुरद्वार, दक्षिण 24 परगना सहित कई शहरों में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। भाजपा विधायक अशोक कीर्तनिया की अगुआई में नॉर्थ 24 परगना के बनगांव स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी। सिलीगुड़ी, बिधाननगर में दुकानें बंद हैं। कूच बिहार में सरकारी बस चालकों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहने देखा गया।
बंगाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बंद में शामिल नहीं होने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि सरकार बुधवार (28 अगस्त) को किसी भी बंद की इजाजत नहीं देगी। लोगों से इसमें भाग नहीं लेने की अपील की गई है।
नबान्न अभियान के दौरान हिरासत में लिए गए छात्रों को रिहा करने की मांग, सुकांत मजूमदार ने लिखी चिट्ठी
पश्चिम बंगाल बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार ने गवर्नर सीवी आनंद बोस को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कहा है, “मैं पश्चिम बंग छात्र समाज द्वारा आयोजित नबान्न अभियान विरोध प्रदर्शन के दौरान शांतिपूर्ण छात्र कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा अत्यधिक बल प्रयोग की हालिया घटनाओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूं. हावड़ा, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य इलाकों में अज्ञात संख्या में छात्रों को हिरासत में लिया गया है.”
उन्होंने आगे कहा, “इस मामले में पुलिस की कार्रवाई असंगत और अकारण प्रतीत होती है, जो उन लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करती है जिनका हम एक राष्ट्र के रूप में पालन करते हैं. इन गंभीर चिंताओं के आलोक में, मैं आपसे पुलिस ज्यादती की इन घटनाओं के समाधान के लिए तत्काल और आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करता हूं. इसके अलावा, मैं आपसे राज्य पुलिस को वर्तमान में हिरासत में लिए गए सभी छात्र कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा करने का निर्देश देने का आग्रह करता हूं, क्योंकि उनकी हिरासत उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है.”
ममता बोलीं- TMC छात्र परिषद का स्थापना दिवस ट्रेनी डॉक्टर को समर्पित
भाजपा के बंगाल बंद के बीच सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार (27 अगस्त) को X पर लिखा, ‘आज मैं तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस हमारी बहन (ट्रेनी डॉक्टर) को समर्पित करती हूं, जिनकी कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल में मौत पर हमने शोक व्यक्त किया था। उस बहन के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है, जिसे बेरहमी से प्रताड़ित कर मौत के घाट उतार दिया गया। साथ ही भारत की उन सभी महिलाओं के प्रति संवेदना है, जो इस तरह की घटनाओं का शिकार हुई हैं। सॉरी।’
बंगाल में बीजेपी नेता की कार पर फायरिंग
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि भाटपारा में बीजेपी नेता की कार पर 6 राउंड फायरिंग की गई है. ये घटना कैमरे में कैद हुई है. कुछ स्थानीय बदमाशों ने भाटपारा में स्थानीय नेता प्रियांगु पांडे की कार पर फायरिंग की. इसके बाद वहां से फरार हो गए. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि गोलीबारी में बीजेपी नेता रवि सिंह घायल हो गए हैं. प्रदेश बीजेपी द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के बीच प्रियांगु पांडे की कार पर फायरिंग की गई है.
बंद जारी है, टीएमसी कार्यकर्ताओं को हमें रोकने के लिए भेजा- बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक अशोक कीर्तनिया ने कहा है, ”बंद चल रहा है. पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है, इसलिए टीएमसी के कार्यकर्ता यहां हैं. ममता (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ने उन्हें भेजा. हम यहां से नहीं हटेंगे, हम लड़ाई जारी रखेंगे.”
एनबीएसटीसी के ड्राइवरों ने सुरक्षा के लिए पहना हेलमेट
कूचबिहार में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की बसों के ड्राइवर हेलमेट पहने नजर आए. कल नबन्ना अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस के इस्तेमाल के बाद राज्य सरकार के विरोध में बीजेपी ने 12 घंटे का ‘बंगाल बंद’ बुलाया है. एक बस ड्राइवर ने कहा, “आज बंद के कारण हम हेलमेट पहन रहे हैं. विभाग ने हमें हेलमेट दिया है.”







