बिहार की राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने तीन पुरुष और तीन महिला की मौत की पुष्टि की है। वहीं, इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज पटना के पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है। ढाई घंटे तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को निकाल लिया गया। अब यातायात को सुचारु करने में पुलिस अधिकारी जुटे हैं।
दरअसल, पटना जंक्शन स्थित पाल होटल के किचन में कड़ाही में लगे आग ने इतना विकराल रूप लिया कि होटल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। पाल होटल में आज गुरुवार की सुबह लोग नाश्ता करने के लिए जुटे थे। इसी क्रम में किचन में बन रहे नाश्ते के दौरान अचानक रिफाइंड से भरी कड़ाई में आग लग गई। आग की लपट ने बगल में लगे प्लास्टिक में पकड़ लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान तेज हवा और गर्मी ने आग को पूरी तरह ज्वलंत बनाने में कारगर साबित हुई।
होटल में लगी आग के बाद 45 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है वहीं 38 लोगों का इलाज पटना के PMCH में जारी है. पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत हुए इस हादसे को लेकर पटना में काफी देर तक अफरातफरी मची रही. आग पर काबू पाये जाने के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मालूम हो कि अगलगी की इस घटना में कई लोग बिल्डिंग में फंसे थे, जिनको हाइड्रोलिक क्रेन और दमकल की गाड़ी से नीचे उतारा गया. फायर ब्रिगेड की पांच बड़ी गाड़ियां मौके पर हैं. बिल्डिंग में फंसे कुछ लोगों को जब निकाला गया था तो वो उस वक्त मूर्छित यानी बेहोश हो गए थे. कई लोग आग में फंसे थे जिनको बमुश्किल बचाया गया.
फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां आग बुझाने में लगी है
दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
होटल के नीचे खड़ी गाड़ियां जलीं
होटल के नीचे खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई है। कई गाड़ियां जली हैं। एहतियात के तौर पर आसपास के ट्रैफिक को रोक दिया गया है।







