राजद से नाराज कांग्रेस ने भी तारापुर व कुशेश्वरस्थान विस सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का एलान कर दिया है। कांग्रेस व राजद के इस रुख से महागठबंधन पर प्रश्न चिह्न खड़़ा हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि हमारा तारापुर को लेकर कोई विवाद नहीं था‚ लेकिन कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की सीट है। अब हम कुशेश्वरस्थान और तारापुर में अपना प्रत्याशी उतारेंगे। तारापुर से अरुण व कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती राजद उम्मीदवार॥
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने विधानसभा की दो सीटों पर ३० अक्टूबर को होने वाले उप चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा रविवार को कर दी। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) से गणेश भारती और तारापुर से अरुण कुमार साह राजद के उम्मीदवार होंगे। राजद ने दोनों सीटों से उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस को झटका दिया है और महागठबंधन में दरार भी पड़़ गयी है। हालांकि दोनों राजद उम्मीदवारों को महागठबंधन में शामिल वामपंथी पार्टियों का समर्थन तय है। २०२० में हुए विधानसभा चुनाव में राजद ने कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) सीट कांग्रेस के लिए छोड़़ दी थी‚ जबकि तारापुर से राजद के वरीय नेता व पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी दिव्य प्रकाश को मौका दिया था। इस सीट से जदयू के मेवालाल चौधरी ने राजद की दिव्य प्रकाश को ७२२५ मतों के अंतर से पराजित किया था। मेवालाल चौधरी को ६४‚४६८ जबकि राजद की दिव्य प्रकाश को ५७‚२४३ वोट मिले थे। इसी तरह कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से जदयू के शशि भूषण हजारी ने कांग्रेस के ड़ॉ.अशोक राम को ७२२२ मतों के अंतर से पराजित किया था। शशिभूषण हजारी को ५३‚९८० वोट मिले थे जबकि ड़ॉ.अशोक राम को ४६‚७५८ मतों से संतोष करना पड़़ा था।
राजद के इस फैसले से घटक कांग्रेस में भारी नाराजगी है। कांग्रेसी पुराने फार्मूले के आधार पर कुशेश्वरस्थान सीट से चुनाव लड़ना चाहती है। कांग्रेस की ओर से बार–बार यह दावा किया जा रहा था कि कुशेश्वरस्थान की सीट हमारी है और पार्टी हर हाल में वहां से चुनाव लड़ेगी। वर्ष २०२० के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार कुशेश्वरस्थान से चुनाव लड़े थे। यदि कांग्रेस पीछे नहीं हटी और कुशेश्वरस्थान सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया तो फिर महागठबंधन में महाभारत होना तय है। इन दोनों सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। हालांकि पहले दिन आज एक भी नामांकन नहीं हो सका है। नामांकन ८ अक्टूबर तक भरे जाएंगे‚ जबकि १३ अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। इन दोनों सीटों के उपचुनाव के लिए ३० अक्टूबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती २ नवम्बर को की जाएगी।







