कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस बारे में अटकलों के बीच उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि बीएल संतोष को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार शाम या बुधवार को की जा सकती है. दो साल पहले उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बनाया गया था. सूत्रों का कहना है कि उनके नाम को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है. बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को ही अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर इस्तीफा दे दिया था.
जानकारी के मुताबिक बीएल संतोष ने अपनी पढ़ाई प्रतिष्ठित क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सूरतकल से की है. 54 वर्षीय बीएल संतोष अपने समय के मेधावी छात्रों में से एक हैं. वे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के प्रचारक हैं व उन्होंने कर्नाटक में भाजरा महासचिव के रूप में काम भी किया है. बताया जाता है कि बीएल संतोष प्रत्येक विधानसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं तक को उनके नामों से जानते हैं. यही कारण है कि जमीन पर उनकी पकड़ काफी अच्छी है. बता दें कि उन्होंने संगठन में काम किया है.







