छत्तीसगढ़ के भाटापारा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बलौदाबाजार-भाटापारा में एक स्टील फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ है। इस धमाके की चपेट में आने से छह मजदूरों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही 10 से ज्यादा मजदूर घायल भी बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
घायलों को पहले भाटापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भेजा गया। फिर प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी मच गई। यह घटना भाटापारा ग्रामीण थाने क्षेत्र के ग्राम बकुलाही स्थित प्लांट की है।
पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे की सूचना पर बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी समेत पुलिस बल के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर सोनी और एसपी भावना गुप्ता ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और पांच घायल हुए हैं।
ये लोग हुए घायल
- मोटाज अंसारी, 26 वर्ष, बढ़ई सेंटर- एमएस
- सराफत अंसारी, 32 वर्ष, बढ़ई – एमएस
- साबिर अंसारी, 37 वर्ष, बढ़ई-एमएस
- कल्पू भुइया, 51 वर्ष, हेल्पर
- रामू भुइया, 34 वर्ष, हेल्पर







