अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसे बिल को मंजूरी दे दी है, जिसके तीत अमेरिका भारत पर रूसी तेल खरीदने पर 500 फीसदी का टैरिफ लगा सकता है. वैसे अभी तक इस बिल को संसद से मंजूरी नहीं मिली है. लेकिन माना जा रहा है कि इस बिल को अमेरिकी संसद का समर्थन मिल सकता है. अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में भारत पर एक मोटा टैरिफ अमेरिकी सरकार की ओर से लग सकता है. इस डर की वजह से भारत के शेयर बाजार पूरी तरह से धराशाई हो गए हैं. जहां सेंसेक्स में 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.
वहीं दूसरी ओर निफ्टी 250 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में शेयर बाजार में और गिरावट देखने को मिल चुकी है. खास बात तो ये है कि इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को गुरुवार के 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. खास बात तो ये है कि इस हफ्ते में सेंसेक्स में 1,550 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
देश की बड़ी कंपनियों की बात करें तो टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एसबीआई आदि सभी में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार के आंकड़े किस तरह की कहानी बयां कर रहे हैं.
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
ट्रंप के 500 फीसदी टैरिफ धमकी की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 753.69 अंकों की गिरावट देखने को मिली और 84,207.45 अंकों पर आ गया. खास बात तो ये है कि आज यानी गुरुवार को सेंसेक्स 84,778.02 अंकों पर ओपन हुआ था और एक दिन पहले सेंसेक्स 84,961.14 अंकों पर बंद हुआ था. खास बात तो ये है कि सेंसेक्स में ये लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है और इस दौरान अब तक सेंसेक्स में 1551 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी काफी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में 256.6 अंकों की गिरावट देखने को मिली और 25,884.15 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गया. वैसे सुबह निफ्टी 26,106.50 अंकों पर ओपन हुआ था और एक दिन पहले 26,140.75 अंकों पर बंद हुआ था. वैसे लगातार चार कारोबारी दिनों में गिरावट के बाद निफ्टी में 444.4 अंकों की गिरावट आ चुकी है.
निवेशकों को मोटा नुकसान
शेयर बाजार में इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ है. इस नुकसान का सीधा कनेक्शन बीएसई के मार्केट कैप से है. अगर आंकड़ों को देखें तो बुधवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था, तब बीएसई का मार्केट कैप 4,79,94,179.83 करोड़ रुपए था, जोकि गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कम होकर 4,72,86,789.30 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि बीएसई के मार्केट कैप 7,07,390.53 करोड़ रुपए कम हो गया. यही निवेशकों का नुकसान है. आंकड़ों को देखें तो लगातार चार दिनों की गिरावट की वजह से निवेशकों को 8,37,990.05 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.







