अमेरिका ने वेनेज़ुएला पर हमला कर दिया है। वेनेजुएला की राजधानी काराकास में कम से कम 7 धमाकों और नीचे उड़ते हुए विमानों की आवाज सुनी गई। रशिया टुडे के मुताबिक अमेरिकी वायु सेना ने वेनेजुएला के इस्ला मार्गरीटा द्वीप पर बमबारी की है जहां सेना के टॉप बेस हैं। हमलों के बाद वेनेजुएला में इमरजेंसी लगा दी गई है। वेनेजुएला की सरकार ने अमेरिका पर आम नागरिकों और मिलिट्री ठिकानों पर हमला करने का आरोप लगाया है। शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई और सायरन बजने लगे. राष्ट्रपति भवन के पास टैंकों की गश्त देखी गई. धमाकों की वजह साफ नहीं है, लेकिन यह घटनाक्रम अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बीच सामने आया है. हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.
खबरों के मुताबिक धमाकों की आवाज कराकस के अलावा तटीय इलाकों और हिगुएरोटे एयरपोर्ट के पास भी सुनी गई. हालांकि अब तक वेनेजुएला सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इन घटनाओं के बीच अमेरिका ने अपने विमानों के लिए वेनेजुएला का पूरा हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. यह फैसला ऐसे समय आया है जब अमेरिका पहले ही वेनेजुएला में ड्रग तस्करी को लेकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देता रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले कह चुके हैं कि वेनेजुएला के खिलाफ ज़मीनी कार्रवाई से भी इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में कराकस में हुए धमाकों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल धमाकों की वजह साफ नहीं है, लेकिन राजधानी में बढ़ी सुरक्षा और सैन्य गतिविधियों से हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.
धमाकों से दहला काराकास
शहर के अलग-अलग हिस्सों में धमाकों की तेज आवाजें सुनी गई हैं। शहर का दक्षिणी इलाका, जो एक बड़े सैन्य अड्डे के पास है, वहां बिजली भी गुल हो गई है। इससे पहले वेनेजुएला ने 5 अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अमेरिका ने एक्शन लेने की बात कही थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अमेरिका सेना आने वाले दिनों में वेनेजुएला के अंदर जमीनी हमले शुरू कर सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिका ने शनिवार तड़के वेनेजुएला के अंदर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने CBS News को बताया कि हमलों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है और यह कार्रवाई सुबह-सुबह अंजाम दी गई. पेंटागन ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए सभी सवाल व्हाइट हाउस की ओर भेज दिए हैं. राजधानी Caracas में पहले से जारी धमाकों, सैन्य हलचल और आपातकाल के बीच यह कदम हालात को और ज्यादा गंभीर बना रहा है.
कराकस में धमाकों के बीच हालात और गंभीर होते दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी एयरफोर्स ने अपने सभी विमानों के ट्रांसपोंडर डिएक्टिवेट कर दिए हैं, जिसके चलते FlightRadar24 पर कोई अमेरिकी उड़ान दिखाई नहीं दे रही. इसी दौरान राजधानी कराकस के ऊपर दर्जनों अमेरिकी आर्मी हेलिकॉप्टर और विमान देखे जाने की खबरें हैं, जिनमें CH-47 हेलिकॉप्टर भी शामिल बताए जा रहे हैं. जमीन पर बढ़ी सैन्य हलचल और आसमान में गतिविधि से संकेत मिल रहे हैं कि वेनेजुएला में बड़े पैमाने पर सैन्य ऑपरेशन शुरू हो सकता है.
सड़कों पर निकल आए लोग
वेनेजुएला की सरकार ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। राजधानी काराकास में धमाकों के बाद अलग-अलग इलाकों के लोग सड़कों पर निकल आए। कुछ लोगों को काराकास से जाते हुए भी देखा गया। यह ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी सेना हाल के दिनों में ड्रग तस्करी वाली नावों को निशाना बना रही है। शुक्रवार को वेनेजुएला ने कहा कि वह ड्रग तस्करी से निपटने के लिए अमेरिका के साथ एक समझौते पर बातचीत करने के लिए तैयार है।
वेनेजुएला में सरकार बदलना चाहता है अमेरिका
दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने गुरुवार को प्रसारित एक पहले से रिकॉर्ड किए गए इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला में सरकार बदलना चाहता है। मादुरो ने यह भी कहा था कि अमेरिका उसके विशाल तेल भंडार तक पहुंच हासिल करना चाहता है।
डॉकिंग एरिया पर हुआ था ड्रोन हमला
मादुरो पर यूनाइटेड स्टेट्स में नार्को-टेररिज्म का आरोप लगाया गया है। पिछले सप्ताह एक डॉकिंग एरिया पर हुए ड्रोन हमले के पीछे CIA थी, माना जाता है कि इस जगह का इस्तेमाल वेनेजुएला के ड्रग कार्टेल करते थे। यह सितंबर में अमेरिका की ओर से नावों पर हमले शुरू करने के बाद वेनेजुएला की जमीन पर पहला ज्ञात सीधा ऑपरेशन था।







