घरेलू हवाई सेवा इंडिगो का परिचालन संकट अब भी बरकरार है। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज इंडिगो की पचास से अधिक उड़ानें रद्द हुई हैं। इसके अलावा अन्य एयरलाइनों ने भी उड़ानें रद्द की हैं।
देरी से चल रहीं ट्रेनें
दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घट गई. विजिबिलिटी कम होने की वजह से गाड़ियों के साथ-साथ कई ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी हो गई. पूर्व दिशा से दिल्ली आने वाली ट्रेन कई घंटों के लिए लेट हो गईं. यहां अब तक 20 से अधिक ट्रेन देरी से चल रही हैं. इनमें प्रयागराज एक्सप्रेस, शिव गंगा एक्सप्रेस, तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स की उड़ानें भी प्रभावित हुए हैं और कुछ को कैंसिल कर दिया गया है. VS9262 दिल्ली भोपाल फ्लाइटराडार 24 के अनुसार, IGI एयरपोर्ट अभी 3 उड़ानों को रद्द किया गया है. ऐसे में ट्रैवल करने वाले यात्रियों को सफर में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
कौन सी ट्रेनें कितनी देर हुईं लेट?
12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 3 घंटा 31 मिनट लेट हुई. वहीं ट्रेन संख्या 22436 नई दिल्ली बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से रवाना हुई. 12427 रीवा आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4:30 घंटे की देरी से चल रही. 14163 संगम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है. 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस 3 घंटे 4 मिनट की देरी से चल रही है. 12309 नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस करीब 3 घंटे की देरी से चल रही है.
सोमवार को भी दिखा कोहरे का असर
सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित हुए. घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण लगभग 228 फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं थी. पांच अन्य को डायवर्ट किया गया. दिल्ली एयरपोर्ट के अनुसार, कैंसिल की गई फ्लाइट्स में 131 जाने वाली और 97 आने वाली फ्लाइट्स शामिल थीं, क्योंकि दिन के शुरुआती घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में विजिबिलिटी का लेवल काफी कम हो गया था.









