पटना: बिहार में इन दिनों अतिक्रमण को लेकर सरकार सख्त है। पटना से बेगूसराय, गया तक अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सरकार ने इसके लिए बुलडोजरों को काम पर लगाया है। कई जगहों पर घर नहीं होने का हवाला देकर अतिक्रमण कर रखा है। सरकार ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है। इसको लेकर नीतीश सरकार पर विपक्ष हमलावर है। इसको लेकर बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुलडोजर की गूंज रही।
बिहार विधानसभा में ‘बुलडोजर’ की गूंज
इसकी शुरुआत की बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने। हालांकि जब उन्होंने बोलना शुरू किया तो लगा कि मजाक-मजाक में कह रहे हैं। लेकिन आखिर आते-आते उन्होंने डिप्टी सीएम और गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी पर तंज कस ही दिया। कुमार सर्वजीत ने कहा कि ‘अभी एक चीज देख रहा हूं महोदय, अभी तक हमलोगों ने सुना था अध्यक्ष महोदय, जैसे आपको जब पुत्र की प्राप्ति हुई तो आपने बड़ी उमंग से खुशी से अपने बेटे का नाम रखा। उसी नाम से लोग पुकारते हैं। हम अभी अखबारों में देखते हैं, पत्रकार साथी… हमारे सम्राट भाई के पिता जी ने सम्राट नाम रखा। कितनी खुशी होती होगी कि मेरे बेटे का नाम एक राजा के स्वरूप है। इनको पद भी मिला।’
मित्र सम्राट का नाम बुलडोजर बाबा रख दिया- कुमार सर्वजीत, राजद विधायक
इसके बाद कुमार सर्वजीत ने बात आगे बढ़ाई और कहा कि ‘अब पत्रकार साथी कुछ न कुछ इनके (सम्राट चौधरी) साथ गड़बड़ कर रहे हैं। इनका नाम रख दिया बुलडोजर बाबा। हम पहली बार जाने हुजूर कि किसी का बेटा का नाम पत्रकार भी रखने लगे हैं। पहली बार देखा हमने। बाद में हमने कई पत्रकारों से पूछा महोदय कि मेरे मित्र का नाम बुलडोजर बाबा क्यों रखा है। उनलोगों ने कहा कि गरीबों की झोपड़ियां उजड़ रही हैं, इसलिए उनका नाम बुलडोजर बाबा रख दिया है। हमने कहा कि आप मेरे मित्र का CR खराब करना चाहते हैं। हमने कहा कि अभी तुरंत गृह विभाग मिला है, तुरंत डिप्टी सीएम बने हैं और आप बुलडोजर बाबा नाम रख दिए हैं। हमारी इच्छा है महोदय कि हमारा भाई अगर डिप्टी सीएम बने तो गरीबों की झोंपड़ी उजाड़कर अपना नामकरण नहीं होने दीजिए। यही हमारी गुजारिश है।’
कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, कोई माफिया नहीं बचेगा-सम्राट चौधरी
इसके बाद विपक्ष से कुछ और विधायकों ने भी अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई पर सरकार को घेरने की कोशिश की। इस पूरे प्रकरण के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुपचाप बैठे रहे। उन्होंने किसी भी विपक्षी के आरोप पर कोई रोका-टोकी नहीं की। लेकिन जैसे ही सम्राट चौधरी की बारी आई उन्होंने सरकार की तरफ से हमला बोल दिया। सम्राट चौधरी ने दो टूक कहा कि ‘यहां कोई बुलडोजर इश्यू नहीं है। न मेरा नाम बुलडोजर है। मैं सिर्फ सम्राट चौधरी के नाम से जाना जाता हूं, इतना स्पष्ट रहिएगा। बिहार में न्यायालय ने ये तय किया, कोर्ट ने ये पूरी व्यवस्था खड़ी की और जिला प्रशासन को निर्देश दिए। सभी जगह अतिक्रमण पर कार्रवाई चल रही है। माफिया पर तो कार्रवाई होगी ही, चाहे वो जमीन माफिया हो, बालू माफिया हो या शराब माफिया। कोई बचेगा नहीं। इतनी गारंटी जरूर देना चाहता हूं। जहां तक गरीबों की बात है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगभग 60 लाख परिवारों को पक्का मकान दिया गया। अनाज दिया गया। लेकिन कभी जाति या धर्म नहीं पूछा गया।’
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...






