राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा से लेकर बिहार तक एजेंसी ने 22 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है। यह पूरा मामला हथियारों की अवैध तस्करी से जुड़ा है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, एनआईए उत्तर प्रदेश से बिहार के अलग-अलग स्थानों पर तस्करी के जरिए भेजे गए हथियार से जुड़े मामले की जांच कर रही है।नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार में 22 जगहों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन किया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में गोला-बारूद की अवैध तस्करी से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, NIA की अलग-अलग टीमों ने आज सुबह संदिग्ध जगहों पर छापा मारा। अभी तक किसी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। NIA ने बताया कि इस ऑपरेशन के बारे में और जानकारी बाद में शेयर की जाएगी।