बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। राज्यपाल का अभिभाषण होगा। सुबह 11:30 बजे विधान मंडल के दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) की संयुक्त बैठक सेंट्रल हॉल में होगी।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां अभिभाषण में नई सरकार के एजेंडे, नीतियां और विकास योजनाओं की रूपरेखा पेश करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण से पहले सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है।
उपाध्यक्ष के लिए नरेंद्र नारायण यादव ने किया नामांकन
सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को जदयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। 4 दिसंबर को नए उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी। नरेंद्र नारायण यादव ही नए उपाध्यक्ष होंगे, ये लगभग तय हो गया है। बस औपचारिकता पूरी होनी है।
साल 2024 में नीतीश कुमार महागठबंधन से रिश्ता तोड़ NDA के साथ आए थे, तब भी स्पीकर का पद बीजेपी के पास था और उपाध्यक्ष का पद जदयू के पास था। तब भी नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष थे।
NDA का उपाध्यक्ष बनना तय
संख्याबल को देखते हुए यह निश्चित है कि विधानसभा उपाध्यक्ष भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का ही होगा. माना जा रहा है कि वर्तमान में प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष बन सकते हैं. बिहार चुनाव 2025 के बाद आयोजित हो रहा यह पहला विधानसभा सत्र है, जो 5 दिसंबर को समाप्त होगा.
बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक आज
पटना में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसमें बीएल संतोष और विनोद तावड़े भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होने वाली इस बैठक को काफी अहम बताया जा रहा है. इस दौरान विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी.







