केंद्रीय मंत्री और LJP लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के इस दावे पर कि विपक्ष के कई विधायक NDA के संपर्क में हैं, RJD (राष्ट्रीय जनता दल) विधायक भाई वीरेंद्र ने पलटवार किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चिराग की पार्टी के MLA हमसे बातचीत कर रहे हैं, लेकिन वह हमारी पार्टी के एक भी MLA को पाला बदलने के लिए राजी नहीं कर पाएंगे।चिराग के बयान पर आरजेडी पार्टी के फायर ब्रांड नेता भाई वीरेंद्र ने पलटवार करते हुए कहा कि चिराग पासवान की हैसियत क्या है? उनके 19 विधायक जीते हैं, दो मंत्री बने हैं। उनके कई विधायक हमारे संपर्क में हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जब जरूरत होगी तो हम लोग उनको अपने पाले में ले आएंगे। चिराग पासवान की हैसियत क्या है, वो हमारी पार्टी के एक विधायक को इधर से उधर नहीं कर सकते हैं।
चिराग ने दिया था बयान
रविवार को मीडिया से बात करने के दौरान चिराग पासवान के एक बयान से बिहार में सियासी तापमान फिर से हाई हो गया।







