आगामी विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने पटना में एक अहम बैठक आयोजित की। बैठक में आरजेडी के सभी 25 विधायक प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल के नेतृत्व में 1 पोलो रोड स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचे। बैठक में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता चुन लिया गया।
तेजस्वी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से पटना पहुंचे
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने आगामी विधानसभा सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। आरजेडी के सभी 25 विधायक प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल के नेतृत्व में 1 पोलो रोड स्थित तेजस्वी आवास पर एकत्र हुए। बैठक का मुख्य एजेंडा सदन के अंदर जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाना और अपनी रणनीति तय करना है।
आरजेडी विधायक दल की बैठक के बाद महागठबंधन की बैठक भी बुलाई गई है। महागठबंधन के सहयोगी दलों की संयुक्त बैठक में कांग्रेस से एमएलसी समीर सिंह, माले विधायक संदीप सौरव, और आई पी गुप्ता जैसे प्रमुख नेता शामिल हुए। इस बैठक में तेजस्वी यादव को महागठबंधन यानी विरोधी दल का नेता चुन लिया गया।
तेजस्वी की मौजूदगी
पार्टी और गठबंधन की इन महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव भी पटना पहुंचे, लेकिन एयरपोर्ट पर तेजस्वी ने मीडिया के सवालों पर उन्होंने अभी भी चुप्पी साध रखी है और कोई बयान नहीं दिया है।
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...






