शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान पटना नगर निगम के सभी अंचलों में चला। अतिक्रमणकारियों के सामान की जब्ती की गई और 69 हजार 400 रुपये की वसूली भी की गई।
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर चले अभियान में प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशमन, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित कई विभागों के पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। डीएम स्वयं इस अभियान पर लगातार नजर रखे हुए थे। उन्होंने इस अभियान की लगातार पर्यवेक्षण के लिए एक पांच सदस्यीय मॉनिटरिंग (निगरानी) सेल का गठन किया। सभी संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ को अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करने तथा पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलोअप टीम को लगातार सक्रिय रखने के निर्देश दिए। निगम के नूतन राजधानी अंचल में गांधी मैदान, अंटा घाट नाला, बाकरगंज और स्टेशन गोलंबर से जीपीओ गोलंबर तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹28 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
पाटलिपुत्र अंचल में अटल पथ दीघा सब्जी मंडी, राजीव नगर रोड नं. 1 से लेकर रोड नं. 16 तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। अटल पथ राजीव नगर के फुटपाथ के बगल से खटाल हटाया गया तथा 1 चार चक्का लकड़ी का ठेला जब्त किया गया। बांकीपुर अंचल में बारीपथ, खेतान मार्केट एवं राजेन्द्र नगर से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। पटना सिटी अंचल में नाला पर से स्टेशन रोड तक दुकान, काउंटर, ठेला हटाया गया तथा 3 ठेला, 1 काउंटर जब्त किया गया।
निगरानी सेल में ये होंगे
पांच-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल में पुलिस अधीक्षक(यातायात), अपर जिला दण्डाधिकारी(नगर व्यवस्था), पुलिस अधीक्षक(सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था), अपर नगर आयुक्त(पटना नगर निगम), सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी(जिला नियंत्रण कक्ष) शामिल हैं। गौरतलब है कि आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर द्वारा नियमित तौर पर बैठक कर जनहित में पटना के शहरी क्षेत्रों में सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था।
सिपारा गुमटी पर आरओबी, मीठापुर एलिवेटेड अगस्त तक चालू होगा
राजधानी पटना को अगले साल अगस्त तक एक-एक एलिवेटेड रोड व फ्लाईओवर की सौगात मिलेगी। हालांकि इनमें से एक योजना तो जून में ही पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ एवं मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए बन रहे पहुंच पथ एवं सर्विस पथ का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य में तेजी लाने और उन्हें समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि इनके निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी तथा पटना शहर को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री ने सुबह मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ फेज-2 के तहत सिपारा गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य और सिपारा से मीठापुर एलिवेटेड 2.1 किलोमीटर निर्माणाधीन पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर, सिपारा गुमटी एवं बाईपास के निकट निर्माणाधीन कार्यों की स्थलीय जांच की। इसके पश्चात् मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए बन रहे पहुंच पथ एवं सर्विस पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने कार्य प्रगति एवं ताजा स्थिति की अधिकारियों से जानकारी ली। मौके पर सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, कुमार रवि, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव डॉ. संदीप कुमार आर.पुदकलकट्टी, पथ विकास निगम लि. के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम व अन्य थे।
मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ की लंबाई 11.90 किलोमीटर है। इसमें 5.20 किलोमीटर एलिवेटेड फोर लेन तथा 6.70 किलोमीटर एटग्रेड फोर लेन शामिल है। इसमें भूपतिपुर से महुली एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए चालू कर दिया गया है। साथ ही महुली से पुनपुन एटग्रेड पथ का भी निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसका उद्घाटन इसी साल 16 जून को मुख्यमंत्री ने किया था।
वर्तमान में फेज-2 के तहत सिपारा गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज के साथ-साथ सिपारा से मीठापुर एलिवेटेड 2.1 किलोमीटर पथ का निर्माण कार्य जारी है। इसे अगस्त 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। यह फोर लेन सड़क को पुनपुन में पटना-गयाजी नेशनल हाईवे पथ से जुड़ने के कारण पटना से गयाजी आवागमन में काफी सुविधा होगी।
मीठापुर-चिरैयाटांड़-करबिगहिया फ्लाईओवर पथ शहर स्थित मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने हेतु पहुंच पथ एवं दोनों तरफ सर्विस पथ के निर्माण से करबिगहिया स्टेशन के समीप ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त होगी। इसे जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यह फ्लाईओवर आर-ब्लॉक गोलम्बर, जीपीओ गोलम्बर, मीठापुर गोलम्बर करबिगहिया स्टेशन होते हुए कंकड़बाग इलाके से जुड़ेगा। फ्लाईओवर मीठापुर गोलम्बर से निर्माणाधीन नए महुली-मीठापुर फ्लाईओवर तथा मीठापुर गोलम्बर से एनएच 31 न्यू बाईपास से भी जुड़ेगा।
स्टेशन गोलंबर के आसपास ड्रोन सर्वे से खाली क्षेत्र चिह्नित किए गए
यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पटना जंक्शन के चारों ओर स्थित खाली क्षेत्र (डेड स्पेस) की वास्तविक स्थिति जानने के लिए ड्रोन से हवाई सर्वेक्षण किया गया है।
गुरुवार को हुए सर्वेक्षण में कई ऐसे हिस्से चिह्नित किए गए जहां जगह तो उपलब्ध है, पर उसका उपयोग नहीं हो रहा है। इन सभी जगहों का उपयोग यात्री सुविधा, पार्किंग, सुगम मार्ग, हरित पट्टी, व्यवस्थित पार्किंग और स्वच्छता व सौंदर्यीकरण के लिए किया जाएगा। इससे पैदल यात्रियों को राहत मिलेगी, भीड़ का दबाव कम होगा और पूरे इलाके की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
यातायात सुव्यवस्था को नया स्वरूप देने के लिए यहां नए ड्रॉप एंड गो जोन, सर्कुलेशन प्लान और नो-पार्किंग बेल्ट लागू किए जाएंगे ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
पटना नगर निगम आयुक्त यशपाल मीणा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने गुरुवार को पटना जंक्शन एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का औचक एवं विस्तृत निरीक्षण किया। गौरतलब है कि यह क्षेत्र शहर का सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला और संवेदनशील जोन माना जाता है, जहां प्रतिदिन लाखों यात्रियों का आवागमन होता है। निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक एसपी वैभव शर्मा तथा उप नगर आयुक्त भी उपस्थित रहे। संयुक्त टीम ने जंक्शन के सभी प्रमुख मार्गों, फुटपाथों, पार्किंग स्थलों, प्रकाश व्यवस्था, दुकानों के आसपास की स्वच्छता, अतिक्रमण की स्थिति तथा यात्रियों के चलने–फिरने की सुविधा का सूक्ष्म निरीक्षण किया।
सुबह छह बजे भी किया गया निरीक्षण
इससे पहले नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने गुरुवार सुबह 6 बजे भी पटना जंक्शन क्षेत्र का निरीक्षण किया, ताकि पीकआवर में आवागमन शुरू होने से पहले की वास्तविक स्थिति, सफाई व्यवस्था, पार्किंग की गतिविधियां, फुटपाथ की उपलब्धता तथा अवैध गतिविधियों की प्रारंभिक स्थिति को समझा जा सके। इस निरीक्षण के आधार पर त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश मौके पर ही दिए गए।
अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर सख्ती
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जंक्शन परिसर व मुख्य सड़कों पर अवैध अतिक्रमण और अनियंत्रित पार्किंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस और निगम की संयुक्त टीम को निर्देशित किया गया कि फुटपाथों को पैदल यात्रियों के लिए पूरी तरह मुक्त रखा जाए,अवैध पार्किंग पर तुरंत कार्रवाई हो, तथा जंक्शन के सामने वाहनों की अनावश्यक भीड़ न बढ़ने पाए।
District Administration Patna @dm_patna
शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान पटना नगर निगम के सभी अंचलों में चला। अतिक्रमणकारियों के सामान की जब्ती की गई और 69 हजार 400 रुपये की वसूली भी की गई।
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर चले अभियान में प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशमन, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित कई विभागों के पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। डीएम स्वयं इस अभियान पर लगातार नजर रखे हुए थे। उन्होंने इस अभियान की लगातार पर्यवेक्षण के लिए एक पांच सदस्यीय मॉनिटरिंग (निगरानी) सेल का गठन किया। सभी संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ को अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करने तथा पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलोअप टीम को लगातार सक्रिय रखने के निर्देश दिए। निगम के नूतन राजधानी अंचल में गांधी मैदान, अंटा घाट नाला, बाकरगंज और स्टेशन गोलंबर से जीपीओ गोलंबर तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹28 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
पाटलिपुत्र अंचल में अटल पथ दीघा सब्जी मंडी, राजीव नगर रोड नं. 1 से लेकर रोड नं. 16 तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। अटल पथ राजीव नगर के फुटपाथ के बगल से खटाल हटाया गया तथा 1 चार चक्का लकड़ी का ठेला जब्त किया गया। बांकीपुर अंचल में बारीपथ, खेतान मार्केट एवं राजेन्द्र नगर से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। पटना सिटी अंचल में नाला पर से स्टेशन रोड तक दुकान, काउंटर, ठेला हटाया गया तथा 3 ठेला, 1 काउंटर जब्त किया गया।
निगरानी सेल में ये होंगे
पांच-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल में पुलिस अधीक्षक(यातायात), अपर जिला दण्डाधिकारी(नगर व्यवस्था), पुलिस अधीक्षक(सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था), अपर नगर आयुक्त(पटना नगर निगम), सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी(जिला नियंत्रण कक्ष) शामिल हैं। गौरतलब है कि आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर द्वारा नियमित तौर पर बैठक कर जनहित में पटना के शहरी क्षेत्रों में सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था।
सिपारा गुमटी पर आरओबी, मीठापुर एलिवेटेड अगस्त तक चालू होगा
राजधानी पटना को अगले साल अगस्त तक एक-एक एलिवेटेड रोड व फ्लाईओवर की सौगात मिलेगी। हालांकि इनमें से एक योजना तो जून में ही पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ एवं मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए बन रहे पहुंच पथ एवं सर्विस पथ का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य में तेजी लाने और उन्हें समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि इनके निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी तथा पटना शहर को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री ने सुबह मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ फेज-2 के तहत सिपारा गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य और सिपारा से मीठापुर एलिवेटेड 2.1 किलोमीटर निर्माणाधीन पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर, सिपारा गुमटी एवं बाईपास के निकट निर्माणाधीन कार्यों की स्थलीय जांच की। इसके पश्चात् मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए बन रहे पहुंच पथ एवं सर्विस पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने कार्य प्रगति एवं ताजा स्थिति की अधिकारियों से जानकारी ली। मौके पर सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, कुमार रवि, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव डॉ. संदीप कुमार आर.पुदकलकट्टी, पथ विकास निगम लि. के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम व अन्य थे।
मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ की लंबाई 11.90 किलोमीटर है। इसमें 5.20 किलोमीटर एलिवेटेड फोर लेन तथा 6.70 किलोमीटर एटग्रेड फोर लेन शामिल है। इसमें भूपतिपुर से महुली एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए चालू कर दिया गया है। साथ ही महुली से पुनपुन एटग्रेड पथ का भी निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसका उद्घाटन इसी साल 16 जून को मुख्यमंत्री ने किया था।
वर्तमान में फेज-2 के तहत सिपारा गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज के साथ-साथ सिपारा से मीठापुर एलिवेटेड 2.1 किलोमीटर पथ का निर्माण कार्य जारी है। इसे अगस्त 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। यह फोर लेन सड़क को पुनपुन में पटना-गयाजी नेशनल हाईवे पथ से जुड़ने के कारण पटना से गयाजी आवागमन में काफी सुविधा होगी।
मीठापुर-चिरैयाटांड़-करबिगहिया फ्लाईओवर पथ शहर स्थित मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने हेतु पहुंच पथ एवं दोनों तरफ सर्विस पथ के निर्माण से करबिगहिया स्टेशन के समीप ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त होगी। इसे जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यह फ्लाईओवर आर-ब्लॉक गोलम्बर, जीपीओ गोलम्बर, मीठापुर गोलम्बर करबिगहिया स्टेशन होते हुए कंकड़बाग इलाके से जुड़ेगा। फ्लाईओवर मीठापुर गोलम्बर से निर्माणाधीन नए महुली-मीठापुर फ्लाईओवर तथा मीठापुर गोलम्बर से एनएच 31 न्यू बाईपास से भी जुड़ेगा।
स्टेशन गोलंबर के आसपास ड्रोन सर्वे से खाली क्षेत्र चिह्नित किए गए
यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पटना जंक्शन के चारों ओर स्थित खाली क्षेत्र (डेड स्पेस) की वास्तविक स्थिति जानने के लिए ड्रोन से हवाई सर्वेक्षण किया गया है।
गुरुवार को हुए सर्वेक्षण में कई ऐसे हिस्से चिह्नित किए गए जहां जगह तो उपलब्ध है, पर उसका उपयोग नहीं हो रहा है। इन सभी जगहों का उपयोग यात्री सुविधा, पार्किंग, सुगम मार्ग, हरित पट्टी, व्यवस्थित पार्किंग और स्वच्छता व सौंदर्यीकरण के लिए किया जाएगा। इससे पैदल यात्रियों को राहत मिलेगी, भीड़ का दबाव कम होगा और पूरे इलाके की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
यातायात सुव्यवस्था को नया स्वरूप देने के लिए यहां नए ड्रॉप एंड गो जोन, सर्कुलेशन प्लान और नो-पार्किंग बेल्ट लागू किए जाएंगे ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
पटना नगर निगम आयुक्त यशपाल मीणा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने गुरुवार को पटना जंक्शन एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का औचक एवं विस्तृत निरीक्षण किया। गौरतलब है कि यह क्षेत्र शहर का सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला और संवेदनशील जोन माना जाता है, जहां प्रतिदिन लाखों यात्रियों का आवागमन होता है। निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक एसपी वैभव शर्मा तथा उप नगर आयुक्त भी उपस्थित रहे। संयुक्त टीम ने जंक्शन के सभी प्रमुख मार्गों, फुटपाथों, पार्किंग स्थलों, प्रकाश व्यवस्था, दुकानों के आसपास की स्वच्छता, अतिक्रमण की स्थिति तथा यात्रियों के चलने–फिरने की सुविधा का सूक्ष्म निरीक्षण किया।
सुबह छह बजे भी किया गया निरीक्षण
इससे पहले नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने गुरुवार सुबह 6 बजे भी पटना जंक्शन क्षेत्र का निरीक्षण किया, ताकि पीकआवर में आवागमन शुरू होने से पहले की वास्तविक स्थिति, सफाई व्यवस्था, पार्किंग की गतिविधियां, फुटपाथ की उपलब्धता तथा अवैध गतिविधियों की प्रारंभिक स्थिति को समझा जा सके। इस निरीक्षण के आधार पर त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश मौके पर ही दिए गए।
अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर सख्ती
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जंक्शन परिसर व मुख्य सड़कों पर अवैध अतिक्रमण और अनियंत्रित पार्किंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस और निगम की संयुक्त टीम को निर्देशित किया गया कि फुटपाथों को पैदल यात्रियों के लिए पूरी तरह मुक्त रखा जाए,अवैध पार्किंग पर तुरंत कार्रवाई हो, तथा जंक्शन के सामने वाहनों की अनावश्यक भीड़ न बढ़ने पाए।







