बिहार में नई सरकार के बाद अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है. DGP विनय कुमार ने बताया कि 400 माफिया और अपराधियों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव न्यायालय को भेज दिया गया है. 1208 लोगों की एक और लिस्ट तैयार की जा रही है, जिनकी संपत्ति भी कोर्ट आदेश के बाद जप्त होगी. इससे पहले गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने अपराध, माफिया और महिलाओं से छेड़खानी पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करने की घोषणा की है.
अब कहां जाओगे बचके! बिहार में अपराधियों पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी
DGP विनय कुमार
पटना: बिहार में नई सरकार बनने के बाद आबो-हवा बदल गई है. कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य के DGP विनय कुमार ने बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. उन्होंने बताया है कि अपराध से कमाए गए धन पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने 400 लोगों की पूरी फाइल तैयार कर ली है. साथ ही इस फाइल को न्यायालय में सौंप दी गई है. इनमें भू-माफिया, बालू-माफिया और कई कुख्यात अपराधी शामिल हैं. आरोप है कि इन सबने अवैध कारोबार से करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है. इसके अलावा नई लिस्ट भी तैयार की जा रही है. कहा जा रहा है कि करीब 1300 ज्यादा लोगों के नाम इस लिस्ट में है.
DGP ने बताया कि इन 400 लोगों की पूरी रिपोर्ट, साक्ष्य और कागजात न्यायालय को सौंप दिए गए हैं. जैसे ही कोर्ट से आदेश मिलता है, इनकी संपत्ति तुरंत जप्त कर ली जाएगी. ये बिहार में माफिया नेटवर्क पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
1208 लोगों की नई लिस्ट भी तैयार
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि 1208 लोगों की एक और सूची तैयार की जा रही है. इसमें भी बड़े स्तर के भू माफिया, अपराधी, बालू माफिया और अवैध कारोबार में शामिल लोग हैं. इनके खिलाफ भी केस बनाकर सभी दस्तावेज जल्द ही अदालत को सौंपे जाएंगे. कोर्ट की अनुमति के बाद इनकी संपत्ति पर भी सरकार कार्रवाई करेगी.
रिव्यू मीटिंग में DGP ने साफ कहा कि बिहार पुलिस किसी भी हालत में अपराधियों को नहीं छोड़ेगी. माफियाओं का राज खत्म करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए हर स्तर पर सख्त कदम उठाए जाएंगे और जरूरत पड़ी तो बड़ी से बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नई सरकार का जीरो टॉलरेंस मोड
उधर उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने भी मंत्रालय संभालते ही सख्त संदेश दिया कि अब बिहार में अपराध, दबंगई और महिलाओं से बदसलूकी पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति लागू होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल को और मजबूत बनाते हुए अपराधियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.
लगातार की जा रही माफिया की पहचान
राज्य भर से मिली रिपोर्ट के अनुसार, कई जिलों में माफिया की पहचान की जा चुकी है. इनमें लैंड माफिया, शराब माफिया, एक्सटॉर्शन गिरोह, हथियार तस्कर और राजनीतिक संरक्षण में पल रहे अपराधी शामिल हैं. जेलों में भी विशेष निगरानी बढ़ाई जा रही है, ताकि वहां से कोई अपराध संचालन न हो सके.
र
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...







