बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। CM नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले आखिरी कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें मौजूदा विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पास हुआ।
आज ही JDU विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है। कल मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद कल होनेवाली NDA की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, उसके बाद नई सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
20 नवंबर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बताया कि नई कैबिनेट में 36 मंत्री होंगे, जिसमें 16 भाजपा से, 15 जदयू से, 3 लोजपा (आर) से, हम और रालोमो से 1-1 मंत्री होंगे। गांधी मैदान में इसकी तैयारी चल रही है। शपथ ग्रहण में PM नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
बिहार में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही लालू परिवार में विवाद छिड़ा. इधर, एनडीए ने नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी. 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में बिहार सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजा निमंत्रण जाएगा. ऐसे में पटना के गांधी मैदान को 17 नवंबर से 20 नवंबर तक चार दिन के लिए बंद किया गया.
बिहार में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर डीएम त्यागराजन एस.एम. कहते हैं, “हम प्रारंभिक तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन मुझे आधिकारिक तौर पर समय, स्थान या तारीख बताने का अधिकार नहीं है. आपको मंत्रिपरिषद सचिवालय से समय पर जानकारी मिल जाएगी. मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह समारोह जहां भी होगा, बहुत भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा.”
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, लालू परिवार विवाद पर जेडीयू नेता क्या बोलीं?
केसरिया विधानसभा क्षेत्र से विजयी JDU उम्मीदवार शालिनी मिश्रा ने कहा, “NDA को मिली इस प्रचंड जीत के लिए मैं पूरे बिहार का आभार व्यक्त करती हूं. बिहार की जनता कभी जंगलराज नहीं चाहती थी.” राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर उन्होंने कहा- “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी परिवार में ऐसा नहीं होना चाहिए. यह कहना कि तेजस्वी यादव अकेले राजनीति कर रहे हैं, सच नहीं है. वे लालू यादव के बेटे हैं और इसीलिए अपनी राजनीति चला रहे हैं. उन्हें पहले अपने परिवार का ध्यान रखना चाहिए और फिर बिहार की बात करनी चाहिए. मैं कामना करती हूं कि उनका परिवार एकजुट रहे.”
इससे बुरा दिन कोई नहीं होगा, लालू परिवार पर क्या बोले दिलीप जायसवाल?
बिहार भाजपा प्रमुख दिलीप जायसवाल ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर कहा, “यह लालू यादव के परिवार का मामला है. रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी देकर लालू यादव की जान बचाई है. अगर उस परिवार में रोहिणी आचार्य का सम्मान नहीं किया जाता है, तो लालू यादव और राबड़ी देवी निश्चित रूप से इसका संज्ञान लेंगे और हमें नहीं लगता कि वे इसे बर्दाश्त करेंगे. तेजस्वी यादव की पहचान ही लालू यादव के बेटे के रूप में है. अगर लालू यादव असहाय हो गए, तो इस परिवार के लिए इससे बुरा दिन कोई नहीं होगा.”
कल सुबह 10 बजे भाजपा की बैठक
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “कल सुबह 10 बजे भाजपा के अटल सभागार में भाजपा विधायक दल की बैठक है, और विधायक दल की बैठक में भाजपा अपना नेता चुनेगी, केंद्र से हमारे पर्यवेक्षक भी आएंगे और फिर NDA की बैठक होगी और फिर सरकार गठन का काम पूरा होगा. 21 तारीख तक सरकार गठन का काम पूरा हो जाएगा.”
अभी तो खेला शुरू हुआ हैः पूर्व सीएम तारकिशोर का राजद पर तंज
राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और खुद को अपने परिवार से दूर करने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कहते हैं, “देखिये अभी तो खेला शुरू हुआ है”







