बिहार की राजनीति में भाई बनाम भाई की लड़ाई छिड़ गई है। तेजस्वी यादव के महुआ में प्रचार करने से नाराज तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें रसोइया बनने लायक बताया। तेज प्रताप ने तेजस्वी के महुआ दौरे पर सवाल उठाए और राघोपुर में दो जगह हेलीकॉप्टर उतारने की घोषणा की।
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को दी चुनौती
राघोपुर में दो जगह उतरेगा मेरा हेलीकॉप्टर
बिहार विधानसभा चुनावी की राजनीति में इन दिनों भाई बनाम भाई की लड़ाई शुरू हो गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव द्वारा महुआ में अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार करने के बाद उनके बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल प्रमुख, तेज प्रताप यादव काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और महागठबंधन पर लगातार हमला बोल रहे हैं.
तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी का काम मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है। वो पूरी जिंदगी मछली पकड़ते रहेंगे। देश अंधकार में डूब जाएगा… ‘जलेबी पकाना, मछली पकड़ना, उनको तो रसोईया होना चाहिए था’। वो नेता क्यों बनें?…”
वहीं तेजस्वी के महुंआ जाने के सवाल पर वो कहते हैं कि, “वो (तेजस्वी यादव) कल महुआ गए थे, और वहां स्थानीय विधायक ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। वो सामाजिक न्याय की बात करते हैं, लेकिन महुआ में वो गरीबों को पीट रहे हैं। मेरा कार्यक्रम राघोपुर में है, और सिर्फ एक नहीं, मेरा हेलीकॉप्टर राघोपुर में दो जगहों पर उतरेगा।”
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...






