पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम को राजधानी पटना के ऐतिहासिक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचकर मत्था टेका और नमन किया। पीएम मोदी पटना में रोड शो के बाद तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री का पारंपरिक अंदाज में सरोपा और कृपाण भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया और गुरु परंपरा के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों से मुलाकात की।
पीएम मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स लिखा, ‘आज शाम तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रार्थना करना एक अत्यंत दिव्य अनुभव था। सिख गुरुओं की महान शिक्षाएँ समस्त मानव जाति को प्रेरित करती हैं। इस गुरुद्वारे का श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से गहरा नाता है, जिनका साहस और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता अत्यंत प्रेरणादायक है।’ बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा, ‘पीएम मोदी ने श्रद्धा-भाव के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेका और सभी सिख भाइयों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने संदेश दिया कि सभी लोग मिलकर रहें और आगे बढ़ें।’
पीएम मोदी ने गुरुद्वारा के काउंटर से लिया प्रसाद
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव के साथ पीएम मोदी केसरिया पगड़ी पहने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और मत्था टेका। पीएम मोदी ने गुरुद्वारा के काउंटर से प्रसाद भी लिया और श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए ‘जो बोले सो निहाल’ का उद्घोष किया। इससे पहले बिहार के आरा और नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजधानी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया। पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले पटना के दिनकर गोलंबर पहुंचे और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उनके साथ सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद रविशंकर प्रसाद भी थे। उनके हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल का निशान था।
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...






