अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र को संबोधित किया था। यहां उनके द्वारा दिए गए भाषण की काफी चर्चा हुई। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र में डोनाल्ड ट्रंप के साथ कुछ ऐसी घटनाएं घटी जो काफी चर्चा का विषय बन गईं। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर आकर इस बात की जानकारी दी है और किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा किया है। ट्रंप ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में बहुत ही शर्मनाक घटना घटी- एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बेहद भयावह घटनाएं। ट्रंप ने ये तक कहा है कि UN के सत्र में भाग लेते वक्त उनकी जान तक को खतरा आ गया था।
पहली घटना- एस्केलेटर का जोर से रुकना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- “सबसे पहले, मुख्य भाषण स्थल तक जाने वाला एस्केलेटर जोर से रुक गया। यह पल भर में रुक गया। यह आश्चर्यजनक है कि मेलानिया और मैं इन स्टील की सीढ़ियों के नुकीले किनारों पर मुंह के बल आगे की ओर नहीं गिरे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम दोनों ने रेलिंग को कसकर पकड़ रखा था, वरना बहुत बड़ा अनर्थ हो जाता। यह पूरी तरह से तोड़फोड़ थी, जैसा कि लंदन टाइम्स में एक दिन पहले छपी पोस्ट में बताया गया था कि संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने एस्केलेटर बंद करने को लेकर मजाक किया। जिन लोगों ने ऐसा किया उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”
दूसरी घटना- टेलीप्रॉम्प्टर का काम न करना
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- “जब मैं दुनिया भर के लाखों लोगों और हॉल में मौजूद महत्वपूर्ण नेताओं की टेलीविजन भीड़ के सामने खड़ा था, तो मेरा टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा था। मैंने तुरंत मन ही मन सोचा कि वाह, पहले तो एस्केलेटर वाली घटना, और अब खराब टेलीप्रॉम्प्टर। ये कैसी जगह है? फिर मैंने बिना टेलीप्रॉम्प्टर के भाषण देना शुरू किया, जो लगभग 15 मिनट बाद शुरू हुआ। अच्छी खबर यह है कि भाषण को शानदार रिव्यू मिला। शायद उन्हें इस बात की सराहना मिली होगी कि बहुत कम लोग वो कर सकते थे जो मैंने किया।
तीसरी घटना- सभागार में आवाज बंद
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा- “भाषण देने के बाद, मुझे बताया गया कि जिस सभागार में भाषण दिया जा रहा था, वहां की आवाज बिल्कुल बंद थी, और विश्व नेता, जब तक दुभाषियों के इयरपीस का इस्तेमाल नहीं करते, कुछ भी नहीं सुन सकते थे। भाषण के अंत में सबसे पहले मुझे मेलानिया दिखीं, जो बिल्कुल आगे बैठी थीं। मैंने पूछा कि मैंने कैसा किया? उन्होंने कहा- मैं आपका एक भी शब्द नहीं सुन पाई।”
ये कोई संयोग नहीं, शर्म आनी चाहिए- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा है कि “संयुक्त राष्ट्र में हुईं ये घटनाएं कोई संयोग नहीं थीं। उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए। मैं इस लेटर की एक कॉपी महासचिव को भेज रहा हूं, और मैं तत्काल जांच की मांग करता हूं। कोई आश्चर्य नहीं कि संयुक्त राष्ट्र वह काम नहीं कर पाया जिसके लिए उसे बनाया गया था। एस्केलेटर पर लगे सभी सुरक्षा टेप सुरक्षित रखे जाने चाहिए, खासकर आपातकालीन स्टॉप बटन। सीक्रेट सर्विस इसे देख रही है।”







