पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में आज सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उन्होंने तीखे आरोप लगाए। उन्होंने राहुल पर झूठ बोलने, तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने और विपक्ष के नेता पद की गरिमा घटाने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी पर झूठ बोलने के आरोप
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, राहुल गांधी रोज़ाना देश को ज्ञान दे रहे हैं, पर उनकी बातों से जनता गुमराह हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि, “राहुल गांधी को आखिर क्या हो गया है? कितना झूठ बोलेंगे और कितने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करेंगे?”
बिना सोचे-समझे आरोप लगा रहे राहुल – रविशंकर प्रसाद
उन्होंने दावा किया कि जिस जानकारी की राहुल मांग कर रहे हैं, उसका जवाब सरकार ने दो साल पहले ही दे दिया था और बार-बार वही आरोप लगाना जनता का अपमान है।
राहुल गांधी की बयानबाजी राजनीतिक परिपक्वता के विपरीत – रविशंकर
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, राहुल गांधी की बयानबाजी राजनीतिक परिपक्वता (maturity) के विपरीत है और इससे उनकी ही पार्टी कमजोर हो रही है। उन्होंने अभिव्यक्ति में कहा— “हम राहुल गांधी की पॉलिटिकली पिटाई करेंगे, क्योंकि उनके झूठ और गलत आरोपों से जनता तंग आ चुकी है।”
प्रेस वार्ता में रविशंकर प्रसाद ने राहुल के दावों को ‘रूटीन आरोप-प्रत्यारोप’ करार दिया और विपक्ष पर संयम बरतने की नसीहत दी। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि देशहित में तथ्य-आधारित बहस होनी चाहिए, अफवाहों और अटकलों पर नहीं।







