बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर है , इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सबसे पहले आज अमित शाह जिस होटल में ठहरे थे वहां मिलने के लिए नीतीश कुमार खुद पहुंचे थे. शाह और नीतीश के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. इसके बाद शाह डेहरी ऑन सोन पहुंचेंगे, जहां वह मगध-शाहाबाद क्षेत्र के 10 जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. यह इलाका बीजेपी और एनडीए के लिए कमजोर कड़ी माना जाता है. इन जिलों में रोहतास, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, गया, नवादा, अरवल, जहानाबाद और औरंगाबाद शामिल हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में यहां की कई सीटें राजद, कांग्रेस और वाम दलों के खाते में चली गई थीं. यही वजह है कि शाह इस क्षेत्र में बीजेपी की रणनीति पर खास फोकस कर रहे हैं. इसके बाद शाह बेगूसराय जाएंगे. यहां वह पटना और मुंगेर प्रमंडल के 10 जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे. मुंगेर प्रमंडल में मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, जमुई और शेखपुरा जिले आते हैं, जबकि पटना प्रमंडल में पटना और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा शामिल है. भले ही ये इलाके एनडीए के गढ़ माने जाते हैं, लेकिन शाह चाहते हैं कि इस बार बीजेपी और उसके सहयोगी यहां पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करें.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर पहुंच चुकी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालिया मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है. दोनों दिग्गज नेता पटना के होटल मौर्य में बंद कमरे में एक अहम बैठक में शामिल हुए, जिसमें जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सीट बंटवारे को लेकर अंतिम दौर की चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में गठबंधन के सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने पर गहन मंथन किया गया. इस मुलाकात ने एनडीए के अंदर नया जोश भर दिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग की तस्वीर बिलकुल साफ हो जाएगी.
दरअसल इस मुलाकात के दौरान जिस तरह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार की बॉडी लैंग्वेज देखने को मिली, उससे तो यह पता चलता है कि एनडीए के अंदर सबकुछ ठीक है. खास जेडीयू-बीजेपी के बीच बेहतर तालमेल और मजबूत रिश्ते की तस्वीर एक बार फिर से सामने आयी है. सीएम नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए बड़े ही गर्मजोशी के साथ गुलदस्ता देकर गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया. वहीं अमित शाह के चेहरे पर भी जो मुस्कान दिख रही थी वो बताने के लिए काफी थी कि बिहार एनडीए के अंदर सीटों पर लगभग सब कुछ फाइनल हो चुका है और अब जल्द ही इसका ऐलान भी किया जा सकता है.
बिहार में विधानसभा चुनाव होना है तो उस लिहाज से अमित शाह की नीतीश से मुलाकात अहम मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई है. साथ ही एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर भी चर्चा हुई है. सूत्रों के अनुसार, इस अहम बैठक में चुनावी रणनीतियों पर गहन चर्चा हुई. बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भिक्षु भाई दलसनिया और संजय जायसवाल भी मौजूद रहे. सीएम नीतीश कुमार के साथ राज्य सरकार के कई आला अधिकारी भी बैठक में हिस्सा ले रहेथे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. दोनों नेता पटना के होटल मौर्य में बंद कमरे में बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, इस अहम बैठक में जदयू और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर अंतिम दौर की चर्चा हुई. साथ ही सहयोगी दलों को कितनी सीटें दी जाएंगी, इस पर भी मंथन किया गया . माना जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस मुलाकात के बाद बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी-जदयू गठबंधन की तस्वीर और साफ हो जाएगी. मुलाकात के बाद अमित शाह एयरपोर्ट के लिए निकल गए. यहां से वे रोहतास जाएंगे.
सीट शेयरिंग फॉर्मूला: जदयू और बीजेपी बराबर की हिस्सेदार!
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, और एनडीए के घटक दलों के बीच इन सीटों का बंटवारा हमेशा से एक जटिल और संवेदनशील मुद्दा रहा है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, जदयू और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है. जदयू 102 से 103 सीटों पर और बीजेपी 101 से 102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. यह फॉर्मूला दोनों प्रमुख दलों के बीच बराबरी की स्थिति को दर्शाता है, जिसमें नीतीश कुमार की जदयू को मामूली बढ़त दी गई है. यह व्यवस्था 2020 के विधानसभा चुनाव के फॉर्मूले से मिलती-जुलती है, जब जदयू ने 115 और बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस बार सहयोगी दलों की बढ़ती मांगों ने समीकरण को और जटिल बना दिया है.
चिराग-मांझी और कुशवाहा को कितनी सीटें?
बाकी बची लगभग 40 सीटें एनडीए के अन्य सहयोगी दलों- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (एलजेपी-आर), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम), और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम)—के बीच बांटी जाएंगी. चिराग पासवान की अगुवाई वाली एलजेपी-आर 25 से 28 सीटों की मांग कर रही है, जो कि उनकी पार्टी के मौजूदा राजनीतिक प्रभाव और लोकसभा में पांच सांसदों की मौजूदगी को देखते हुए एक बड़ा हिस्सा माना जा रहा है. वहीं, जीतन राम मांझी की हम को 6 से 7 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 4 से 5 सीटें मिलने की संभावना है. मांझी ने हाल ही में कहा कि उनकी पार्टी दबाव की राजनीति नहीं करती और सहमति के आधार पर 8 सीटों पर जीत हासिल करने का भरोसा जताया है.
रात में बीजेपी नेताओं संग की थी बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. अमित शाह कल (बुधवार) रात पटना पहुंचे थे. रात में भी करीब 45 मिनट उन्होंने होटल में बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ बिहार चुनाव को लेकर बैठक की थी. चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी. बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. अमित शाह ने पार्टी को हर स्तर पर चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.
बता दें कि आज दो बैठकों में अमित शाह भाग लेंगे. एक बैठक डेहरी ऑनसोन में होगी तो दूसरी बैठक बेगूसराय में होगी. दोनों बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों के साथ-साथ संगठन और स्थानीय नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही संबंधित जिलों के प्रभारी भी भाग लेंगे. चुनावी रणनीति पर मंथन होगा, चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी, अमित शाह जीत का मंत्र देंगे, बूथ सशक्तीकरण पर वार्ता होगी. संगठन की मजबूती पर बातचीत होगी.
12:30 से डेहरी ऑनसोन के ललन सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम है. अमित शाह संगठनात्मक जिले रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, गया पूर्वी, गया पश्चिमी, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं दोपहर 3 बजे बेगूसराय में रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान में बैठक है. संगठनात्मक जिले पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय के नेताओं के साथ अमित शाह चर्चा करेंगे.
अमित शाह आज करेंगे चुनावी समीक्षा बैठकें
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: अमित शाह आज बिहार में दो बड़े समीक्षा बैठकों में शामिल होंगे. इन बैठकों में वे शाहाबाद और मगध क्षेत्र के नेताओं से चुनावी तैयारियों की अद्यतन स्थिति जानेंगे.
पहली बैठक
स्थान: स्व. ललन सिंह स्टेडियम, कनाल रोड, डेहरी
समय: सुबह 11 बजे से
जिले शामिल: रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, गया पूर्वी, गया पश्चिमी, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद।
दूसरी बैठक
स्थान: रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान, बेगूसराय
समय: दोपहर 2 बजे से
जिले शामिल: पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय।
इन दोनों बैठकों में संबंधित संगठनात्मक जिलों के भाजपा समर्थित सांसद, विधायक, विधानपार्षद, मेयर, उपमेयर, जिला पार्षद, पार्टी जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और केंद्र, राज्य एवं जिला स्तर के लगभग 2400 कार्यकर्ता शामिल होंगे।