वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बीते दिन यानी 3 सितंबर की देर रात वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर की गई घोषणाओं से गुरुवार को बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांकों में जबरदस्त उछाल आया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 888.96 अंक उछलकर 81,456.67 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 265.7 अंक बढ़कर 24,980.75 पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे बढ़कर 87.85 पर खुला। जियोजित इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि ऐतिहासिक जीएसटी सुधार उम्मीद से बेहतर रहा है। इससे कई क्षेत्रों को लाभ हुआ है।
GST में हुए बदलावों के बाद आज यानी, 4 सिंतबर को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स 400 पॉइंट या 0.50% चढ़कर 81,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 पॉइंट या 0.60% की तेजी है। ये 24,800 के पार पर कारोबार कर रहा है।
आज के बाजार में सबसे ज्यादा तेजी ऑटो और FMCG शेयरों में है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा है। FMCG इंडेक्स में करीब 1.5% की तेजी है। रियल्टी इंडेक्स भी करीब 1% चढ़ा है। वहीं मेटल इंडेक्स में 0.30% की गिरावट है।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.23% ऊपर 42,456 पर और कोरिया का कोस्पी 0.40% चढ़कर 3,197 पर है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.20% नीचे 25,038 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.97% गिरकर 3,738 पर है।
- 3 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.054% गिरकर 45,271 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 1.02% और S&P 500 में 0.51% की तेजी रही।
3 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹2,679 करोड़ के शेयर्स खरीदे
- 3 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,721.82 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,679.86 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।
कल सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 80,568 पर बंद हुआ था
शेयर बाजार में बुधवार, 3 सितंबर को तेजी रही। सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 80,568 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 135 अंक की तेजी रही, ये 24,715 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी और 8 में गिरावट रही। टाटा स्टील 5.87% चढ़कर बंद हुआ। टाइटन, महिंद्रा और जोमैटो समेत 10 शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी रही।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 7.50 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट भी फायदे में रहे। हालांकि, इटरनल, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एचसीएल टेक पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,666.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,495.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘ऐतिहासिक जीएसटी सुधार उम्मीद से बेहतर रहा है। इससे कई क्षेत्रों को लाभ हुआ है। इसका अंतिम लाभार्थी भारतीय उपभोक्ता है, जिसे कम कीमतों का लाभ मिलेगा। पहले से ही विकास की गति पकड़ रही अर्थव्यवस्था में उपभोग को मिलने वाला संभावित बढ़ावा बढ़ेगा और सकारात्मक रूप से आश्चर्यचकित कर सकता है।’ उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती उत्साह के बाद टैरिफ संबंधी मुद्दे बाजार को परेशान करते रहेंगे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा था, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग कमजोर रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को अधिकतर बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत गिरकर 67.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
बीते दिन का हाल
इससे पहले बीते दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 409.83 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 80,567.71 पर और निफ्टी 135.45 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़कर 24,715.05 पर बंद हुआ था।







