बेगूसराय में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है। राहुल गांधी, तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार मानने के लिए तैयार नहीं हैं। कांग्रेस किसी भी कीमत पर तेजस्वी को स्वीकार नहीं करेगी। ऐसे में विपक्षी दलों की एकजुटता सवालों के घेरे में है। बता दें, रविवार को राहुल गांधी से तेजस्वी की सीएम उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया गया था तब वो सवाल को टाल गए थे। राहुल गांधी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा चुनाव: एनडीए
सुरेंद्र मेहता ने कहा कि एनडीए का लक्ष्य 225 सीटें जीतने का है। चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और वही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता एनडीए के साथ है और फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
बछवारा विधानसभा में होगा बड़ा सम्मेलन
खेल मंत्री ने बताया कि 28 अगस्त को बछवारा विधानसभा क्षेत्र के मंसुरचक में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे। अनुमान है कि इसमें 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता जुटेंगे और संकल्प लेंगे कि बेगूसराय की सातों सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित की जाए।
टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी नहीं: सुरेंद्र मेहता
बछवारा विधानसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी को लेकर उठे सवालों पर मंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले हर कार्यकर्ता टिकट की उम्मीद करता है, लेकिन पार्टी जब किसी को उम्मीदवार बनाती है तो सब एकजुट होकर उसे जीत दिलाने का काम करते हैं। किसी तरह की नाराजगी नहीं है।







